Get App

Dogecoin के फाउंडर Markus ने 95% क्रिप्टो को बताया स्कैम, Elon Musk ने ऐसे दिया जवाब

Billy Markus की इन बातों ने दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलॉन मस्क (Elon Musk) का ध्यान भी अपनी ओर खींचा है। मस्क डोजकॉइन को पसंद करते हैं और इसको लेकर वह खासे मुखर भी रहे हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड May 23, 2022 पर 5:25 PM
Dogecoin के फाउंडर Markus ने 95% क्रिप्टो को बताया स्कैम, Elon Musk ने ऐसे दिया जवाब
डोज (DOGE) के कोफाउंडर बिली मार्कस (Billy Markus) ने इस तरह की बातें करके एक बड़ी बहस छेड़ दी है

Cryptocurrencies Scams : क्रिप्टोकरेंसीज में ट्रेडिंग बेहद ज्यादा जोखिम भरा है और इनमें भारी उतार-चढ़ाव है। क्रिप्टोज को कोई रेगुलेटरी समर्थन हासिल नहीं है, इसलिए इनमें फ्रॉड और स्कैम्स की खासी ज्यादा संभावनाएं हैं। डोग (DOGE) के कोफाउंडर बिली मार्कस (Billy Markus) ने इस तरह की बातें करके एक बड़ी बहस छेड़ दी है। उन्होंने दावा किया कि 95 फीसदी क्रिप्टोकरेंसी प्रोजेक्ट्स स्कैम हैं।

Billy Markus की इन बातों ने दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलॉन मस्क (Elon Musk) का ध्यान भी अपनी ओर खींचा है। मस्क डोगकॉइन को पसंद करते हैं और इसको लेकर वह खासे मुखर भी रहे हैं। क्रिप्टो इनवेस्टर्स (crypto investors) को लूटने के माध्यम के रूप में कई चर्चित फ्रॉड हो चुके हैं।

बिली मार्कस ने क्या कहा

अपने ट्विटर अकाउंट के जरिये Dogecoin के कोफाउंडर बिली मार्कस ने कहा, “लोगों के क्रिप्टो को 95 फीसदी स्कैम और गारबेज और ज्यादातर क्रिप्टो से जुड़े लोगों को बेवकूफ समझने की वजह यह है कि क्रिप्टो 95 फीसदी स्कैम और गारबेज हैं और ज्यादातर क्रिप्टो से जुड़े लोग बेवकूफ हैं।”

सब समाचार

+ और भी पढ़ें