Cryptocurrencies Scams : क्रिप्टोकरेंसीज में ट्रेडिंग बेहद ज्यादा जोखिम भरा है और इनमें भारी उतार-चढ़ाव है। क्रिप्टोज को कोई रेगुलेटरी समर्थन हासिल नहीं है, इसलिए इनमें फ्रॉड और स्कैम्स की खासी ज्यादा संभावनाएं हैं। डोग (DOGE) के कोफाउंडर बिली मार्कस (Billy Markus) ने इस तरह की बातें करके एक बड़ी बहस छेड़ दी है। उन्होंने दावा किया कि 95 फीसदी क्रिप्टोकरेंसी प्रोजेक्ट्स स्कैम हैं।