Credit Cards

'कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बनाओ' ट्रंप ने निकाली भारत को आंख दिखाने वाले ट्रूडो की हेकड़ी

जैसे-जैसे चर्चा आगे बढ़ी, ट्रंप ने ट्रूडो पर US-कनाडा बॉर्डर को सुरक्षित करने में फेल साबित होने का आरोप लगाया। ट्रंप ने ट्रूडो पर सीधा आरोप लगाया कि उन्होंने 70 से ज्यादा देशों के अवैध प्रवासियों सहित ड्रग्स और लोगों को अमेरिका में एंट्री करने दी। कनाडा के साथ अमेरिकी व्यापार घाटे के बारे में बात करते समय अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति और ज्यादा उत्तेजित हो गए

अपडेटेड Dec 03, 2024 पर 4:56 PM
Story continues below Advertisement
'कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बनाओ' ट्रंप ने निकाली भारत को आंख दिखाने वाले ट्रूडो की हेकड़ी

जो कनाडा अब तक भारत पर टारगेट किलिंग जैसे गंभीर और बड़े-बड़े आरोप लगा रहा था, जिसके प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो खालिस्तानी समर्थकों की पीठ पर बैठकर सत्ता में वापसी की उम्मीद कर रहे हैं... उन्हें अमेरिका के नवनर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक ऐसा ऑफर दे डाला कि उनकी सिट्टी पिट्टी गुम हो गई। जस्टिन ट्रूडो ने पिछले शुक्रवार को फ्लोरिडा में अमेरिका के नवनर्मित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ एक डिनर मीटिंग की। इसके बाद अमेरिका ने अवैध प्रवासियों और ड्रग्स की  तस्करी को न रोकने पर उत्तरी अमेरिकी देश से इंपोर्ट हुए सामाना पर 25% टैरिफ लगाने की धमकी दी। Fox News की रिपोर्ट के अनुसार, Mar-a-Lago में करीब तीन घंटे की अघोषित बैठक में खूब हंसी ठिठोली हुई। इस दौरान ट्रंप ने भी अपना मैसेज दिया कि उन्हें अगले साल 20 जनवरी तक इस मुद्दे पर बदलाव की उम्मीद है, यह वही तारीख है, जब वह ओवल ऑफिस में फिर से कार्यभार संभालेंगे।

इस डिनर के दौरान, ट्रूडो ने कथित तौर पर ट्रंप से कहा कि नए टैरिफ 'कनाडा की अर्थव्यवस्था' को तबाह कर देंगे"। Fox News ने सूत्रों के हवाले से बताया कि इस पर ट्रंप ने जवाब देते हुए कहा कि शायद कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बनना चाहिए।

अमेरिकी न्यूज चैनल के मुताबिक, दोनों नेताओं के बीच बातचीत का मेन फोकस टैरिफ, सीमा सुरक्षा और व्यापार घाटे पर रहा।


Fox News ने बातचीत सुनने वाले टेबल पर बैठे दो लोगों के हवाले से बताया कि ट्रंप बेहद सौहार्दपूर्ण दिखे, लेकिन अमेरिका के उत्तर में एक पार्टनर के रूप में कनाडा से वह क्या चाहते थे, इसे लेकर वह "बहुत स्पष्ट" थे।

अवैध इमिग्रेशन पर ट्रंप ने ट्रूडो से की सख्त बातचीत

जैसे-जैसे चर्चा आगे बढ़ी, ट्रंप ने ट्रूडो पर US-कनाडा बॉर्डर को सुरक्षित करने में फेल साबित होने का आरोप लगाया। ट्रंप ने ट्रूडो पर सीधा आरोप लगाया कि उन्होंने 70 से ज्यादा देशों के अवैध प्रवासियों सहित ड्रग्स और लोगों को अमेरिका में एंट्री करने दी।

कनाडा के साथ अमेरिकी व्यापार घाटे के बारे में बात करते समय अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति और ज्यादा उत्तेजित हो गए, उन्होंने दावा किया कि यह घाटा 100 अरब डॉलर से ज्यादा हो गया है।

ट्रंप ने सीधे तौर पर ट्रूडो को ये साफ कर दिया कि अगर कनाडा सीमा मुद्दों और व्यापार घाटे को ठीक नहीं कर सकता है, तो वह अपने कार्यालय के पहले दिन सभी कनाडाई प्रोडक्ट्स पर 25% टैरिफ लगाएंगे।

कनाडा को नहीं पड़ेगा चैन?

इसके जवाब में ट्रूडो ने कहा कि ट्रंप टैरिफ नहीं लगा सकते, क्योंकि इससे कनाडा की अर्थव्यवस्था खत्म हो जाएगी।

Fox News के अनुसार, ट्रंप ने पूछा, "तो आपका देश अमेरिका को 100 अरब डॉलर का चूना लगाए बिना चैन नहीं लेगा?"

Fox News ने सूत्रों के हवाले से बताया कि इसके बाद ट्रंप ने ट्रूडो को सुझाव दिया कि कनाडा अमेरिका का 51वां राज्य बन जाए, जिससे कनाडाई प्रधानमंत्री घबराकर हंसने लगे।

ट्रंप ने आगे कहा कि वैसे तो प्रधान मंत्री एक बेहतर पदवी है, लेकिन ट्रूडो 51वें राज्य के गवर्नर बन सकते हैं।

कनाडा को दो राज्यों में बांटने की सलाह

इस बीच पर किसी ने मजाक में कहा कि कनाडा एक लिबरल स्टेट होगा, जिससे वहां मौजूद सभी लोगों की हंसी छूट पड़ी। ट्रंप ने तब सुझाव दिया कि कनाडा दो राज्यों में भी विभाजित हो सकता है - एक रूढ़िवादी (Conservative) और दूसरा उदारवादी (Liberal)।

रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने ट्रूडो से कहा कि अगर वह व्यापार का दोहन किए बिना अमेरिका की मांगों को पूरा नहीं कर सकते, तो शायद कनाडा को अमेरिका का एक या दो राज्य बनने पर विचार करना चाहिए और ट्रूडो को गवर्नर नियुक्त किया जाना चाहिए।

कनाडा में 7 लाख विदेशी छात्रो के भविष्य पर संकट, अगले साल छोड़ना पड़ सकता है देश, जानिए वजह

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।