Donald Trump : अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के मार-ए-लागो, फ्लोरिडा स्थित आवास पर FBI ने सोमवार को छापा मारा है। इस पर उनके समर्थकों के बीच तगड़ा आक्रोश देखने को मिल रहा है। वहीं उनके विरोधियों की तरफ से भी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।
Donald Trump : अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के मार-ए-लागो, फ्लोरिडा स्थित आवास पर FBI ने सोमवार को छापा मारा है। इस पर उनके समर्थकों के बीच तगड़ा आक्रोश देखने को मिल रहा है। वहीं उनके विरोधियों की तरफ से भी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।
इस में एफबीआई की तरफ से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं मिली है। हालांकि, Donald Trump कहा कि FBI एजेंट्स ने उनके रिसॉर्ट में छापा मारा और एक सेफ तक तोड़ दी। ऐसी खबरें हैं कि यह रेड ट्रम्प की तरफ से राष्ट्रपति के ऑफीशियल रिकॉर्ड को गायब करने के सिलसिले में जारी यूएस जस्टिस डिपार्टमेंट की जांच की एक कड़ी हो सकती है।
मुझे राष्ट्रपति पद की दौड़ से बाहर करने की कोशिश : ट्रम्प
ट्रम्प ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा, “अमेरिका के किसी राष्ट्रपति के साथ पहले ऐसा नहीं हुआ है। संबंधित सरकारी एजेंसियों के साथ काम करने और सहयोग करते हुए, मेरे घर पर इस रेड की जरूरत या यह उचित नहीं थी। यह अधिकारों का दुरुपयोग, जस्टिस सिस्टम को हथियार के रूप में इस्तेमाल करना और रेडिकल लेफ्ट डेमोक्रेट्स पर हमले के समान है। इस तरह वे मुझे 2024 में राष्ट्रपति पद की दौड़ से बाहर करना चाहते हैं।”
ऐसा सिर्फ तीसरी दुनिया के देशों में संभव
ट्रम्प ने कहा, ऐसा हमला सिर्फ टूटे हुए तीसरी दुनिया के देशों में ही हो सकता है। ट्रम्प ने सवाल उठाते हुए कहा, "दुखद है कि अमेरिका अब ऐसे में देशों में से एक बन गया है। इतना भ्रष्टाचार पहले नहीं देखा गया। उन्होंने मेरी सेफ तक तोड़ दी।"
अमेरिकी राष्ट्रपतियों को इम्युनिटी पर सवाल
पिछले बयानों पर गौर करें तो ट्रम्प को मानना है कि अमेरिकी राष्ट्रपतियों को किसी भी प्रॉसिक्यूशन से सुरक्षा प्राप्त है। लेकिन संविधान के कुछ जानकारों का मानना है कि यह इम्युनिटी सिर्फ उनके कार्यकाल के दौरान हासिल होती है और राष्ट्रपति पद संभालने से पहले और बाद के आचरण को लेकर कोई स्पष्टता नहीं है।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।