अमेरिका के अलास्का राज्य में रविवार को जोरदार भूकंप (Earthquake Strikes Alaska) के झटके महसूस किए गए। अमेरिका के अलास्का प्रायद्वीप क्षेत्र में रविवार सुबह 7.4 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया। भूकंप के बाद अमेरिकी राज्य के कुछ इलाकों में सुनामी की चेतावनी जारी की गई है। अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण (USGS) ने रविवार को कहा कि अमेरिका में अलास्का के तट पर 7.4 तीव्रता का भूकंप आया है। USGS की शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार, भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी जारी की गई है। खबर लिखे जाने तक जान या माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। USGS ने बताया कि भूकंप अलास्का प्रायद्वीप के अपतटीय क्षेत्र में 21 किलोमीटर (13 miles) की गहराई पर केंद्रित था।
न्यूज एजेंसी AFP के मुताबिक, अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण ने शुरुआत में भूकंप की तीव्रता 7.4 बताई थी, लेकिन बाद में इसमें सुधार कर इसे 7.2 कर दिया। अलास्का भूकंप केंद्र के अनुसार, भूकंप के झटके अलास्का प्रायद्वीप, अलूशन आइलैंड्स और कुक इनलेट क्षेत्रों में महसूस किए गए। अलास्का भूकंपीय रूप से सक्रिय प्रशांत रिंग ऑफ फायर का हिस्सा है।
मार्च 1964 में अलास्का में 9.2 तीव्रता का भूकंप आया था, जो उत्तरी अमेरिका में अब तक का सबसे शक्तिशाली भूकंप था। उस भूकंप ने एंकोरेज को पूरी तरह से तबाह कर दिया और सुनामी ला दी थी, जिसने अलास्का की खाड़ी, अमेरिका के पश्चिमी तट को तहस-नहस कर दिया था। तब भूकंप और सुनामी से 250 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी।