Get App

ब्रिटिश मैगजीन ने इंटरव्यू मांगा तो Elon Musk ने सीधे पूछा कंपनी कितने में बेचोगे?

ब्रिटिश साइंस जर्नल New Scientist का टॉप मैनेजमेंट एलॉन मस्क की कंपनी खरीदने की जिद से हैरान था, फिर क्या हुआ...क्या एलॉन यह कंपनी खरीद पाएं..

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 15, 2022 पर 2:31 PM
ब्रिटिश मैगजीन ने इंटरव्यू मांगा तो Elon Musk ने सीधे पूछा कंपनी कितने में बेचोगे?
एलॉन मस्क अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला के फाउंडर एवं सीईओ हैं।

कई बार हमें मार्केट या मॉल में कोई चीज बहुत अच्छी लगती है, फिर उसे खरीदकर हम घर ले आते हैं। कुछ लोग ऐसा हमेशा करते हैं। वैज्ञानिकों का कहना है कि दरअसल यह एक डिसऑर्डर है, जिसे Compulsive buying disorder (CBD) या Oniomania कहा जाता है।

टेस्ला (Tesla) के फाउंडर और सीईओ एलॉन मस्क (Elon Musk) में यह बीमारी है या नहीं, हमें नहीं पता। लेकिन, जिस तरह उन्होंने अचानक ट्विटर (Twitter) को खरीदने की पेशकश की है, वह चौंकाने वाला है। दरअसल, मस्क पहले भी ऐसा कर चुके हैं। हम आपको ऐसे ही एक दिलचस्प मामले के बारे में बता रहे हैं।

मस्क ने साइंस जर्नल 'New Scientist' को खरीदने का ऑफर देकर इसके टॉप मैनेजमेंट को चौंक दिया था। यह मैग्जीन मस्क के इंटरव्यू के लिए कोशिश करती रहती थी। एडीटोरियल टीम का एक मेंबर मस्क को डायरेक्ट मैसेज भी किया करता था। कभी मस्क जवाब देते थे, कभी नहीं देते थे। एक बार उन्होंने मैसेज के जवाब में न्यू साइंटिस्ट को अपना फेवरेट पीरियोडिकल बताया था। तब किसी को पता नहीं था कि कभी -कभार होने वाले मैसेज के एक्सचेंज का नतीजा मस्क के बायआउट ऑफर के रूप में आएगा।

Elon Musk ट्विटर के सबसे बड़े शेयरहोल्डर नहीं, जानिए फिर कौन है सबसे बड़ा हिस्सेदार

मस्क ने 2019 में ट्विटर पर न्यू साइंटिस्ट को खरीदने का ऑफर दे दिया। उन्होंने पहले न्यू साइंटिस्ट के पेवॉल की शिकायत की। फिर पूछा कि न्यू साइंटिस्ट को खरीदने के लिए कितना अमाउंट चुकाना होगा। इस आफर ने न्यू साइंटिस्ट को टॉप मैनेजमेंट को हैरान कर दिया। हालांकि, यह डील नहीं हो पाई। बाद में डेली मेल ग्रुप ने करीब 7 करोड़ पाउंड (9.2 करोड़ डॉलर) में इस मैग्जीन को खरीदा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें