Get App

Musk-Trump and Zelenskyy on Call: एलॉन मस्क तय करेंगे यूक्रेन पर अमेरिकी नीति! ट्रंप की जेलेंस्की से बातचीत में हुए शामिल

Musk-Trump and Zelenskyy on Call: एलॉन मस्क रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रंप के बड़े समर्थक हैं। वह ट्रंप की कई रैली में शामिल हुए और रिपब्लिकन पार्टी को 10 करोड़ डॉलर से अधिक चंदा दिया। अब सामने आ रहा है कि अमेरिकी चुनाव में जीत हासिल करने के बाद ट्रंप ने जेलेंस्की को जो कॉल किया था, उसमें मस्क भी शामिल हुए थे

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Nov 09, 2024 पर 7:49 AM
Musk-Trump and Zelenskyy on Call: एलॉन मस्क तय करेंगे यूक्रेन पर अमेरिकी नीति! ट्रंप की जेलेंस्की से बातचीत में हुए शामिल
Musk-Trump and Zelenskyy on Call: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल करने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोल्दोमिर जेलेंस्की से बुधवार 6 नवंबर को बातचीत की। दिलचस्प यह रहा कि इस दौरान कॉल पर एलॉन मस्क भी थे।

Musk-Trump and Zelenskyy on Call: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल करने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोल्दोमिर जेलेंस्की से बुधवार 6 नवंबर को बातचीत की। दिलचस्प यह रहा कि इस दौरान कॉन्फ्रेंस पर एलॉन मस्क भी थे। Axios की रिपोर्ट में दो सूत्रों के हवाले से दावा किया गया है कि इस बातचीत से जेलेंस्की को कुछ आश्वासन मिला है। ट्रंप ने पिछले दो महीने में कई बार जेलेंस्की और उनकी टीम से बातचीत की है और यूक्रेन ट्रंप को लेकर आश्वस्त दिख रहा है। अब चुनाव में जीत के बाद ट्रंप के कॉल को यूक्रेन के राष्ट्रपति और पॉजिटिव देख रहे हैं। हालांकि ट्रंप ने अभी तक रुस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को कॉल नहीं किया है लेकिन खबरों के मुताबिक पुतिन ट्रंप से बातचीत के लिए तैयार हैं यदि वह कॉल की शुरुआत करें।

25 मिनट तक चली Musk, Trump और Zelenskyy की बातचीत

रिपोर्ट के मुताबिक ट्रंप और जेलेंस्की की बातचीत 25 मिनट तक चली। जेलेंस्की ने ट्रंप को बधाई दी, और उनसे समर्थन मांगा। तीन सूत्रों के मुताबिक बातचीत शानदार रही और ट्रंप की जीत को लेकर जेलेंस्की को जो चिंता थी, वह दूर हुई। सूत्रों के मुताबिक एलॉन मस्क ने अपनी स्टारलिंक सैटेलाइट सर्विस के जरिए यूक्रेन का समर्थन जारी रखने का अपना इरादा जाहिर किया।

थम जाएगी Russia-Ukraine War?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें