Musk-Trump and Zelenskyy on Call: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल करने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोल्दोमिर जेलेंस्की से बुधवार 6 नवंबर को बातचीत की। दिलचस्प यह रहा कि इस दौरान कॉन्फ्रेंस पर एलॉन मस्क भी थे। Axios की रिपोर्ट में दो सूत्रों के हवाले से दावा किया गया है कि इस बातचीत से जेलेंस्की को कुछ आश्वासन मिला है। ट्रंप ने पिछले दो महीने में कई बार जेलेंस्की और उनकी टीम से बातचीत की है और यूक्रेन ट्रंप को लेकर आश्वस्त दिख रहा है। अब चुनाव में जीत के बाद ट्रंप के कॉल को यूक्रेन के राष्ट्रपति और पॉजिटिव देख रहे हैं। हालांकि ट्रंप ने अभी तक रुस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को कॉल नहीं किया है लेकिन खबरों के मुताबिक पुतिन ट्रंप से बातचीत के लिए तैयार हैं यदि वह कॉल की शुरुआत करें।