Elon Musk fires sales workers : एलॉन मस्क ने एक बार फिर से ट्विटर इंक (Twitter Inc) के कुछ कर्मचारियों को निकाला है। इस बार उनके निशाने पर सोशल नेटवर्क के सेल्स कर्मचारी रहे हैं। उन्होंने रविवार की शाम को सेल्स टीम के कुछ कर्मचारी निकाले हैं। कंपनी पहले से ही छंटनी और इस्तीफों की बाढ़ से परेशान है। पिछले सप्ताह, मस्क ने वर्कर्स से कंपनी के “हार्डकोर” वर्जन के लिए प्रतिबद्धता जाहिर करने या जाने के लिए कहा था। एक सूत्र ने कहा, उनके विजन पर टेक्निकल वर्कफोर्स की तुलना में सेल्स वर्कर्स ने बड़ी संख्या में साइन किए थे। उन्होंने बताया कि मस्क इस छंटनी के जरिये अपने बाकी स्टाफ के बीच बैलेंस कायम कर रहे हैं।
दो सूत्रों के मुताबिक, निकाले गए कुछ लोगों को रविवार को नोटिस मिल गया। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि छंटनी के इस राउंड का कितने लोगों पर असर होगा। सूत्रों ने कहा, मस्क की Twitter के सेल्स डिपार्टमेंट और नए सेल्स हेड क्रिस राइडी (Chris Riedy) के साथ बैठक हुई थी। ब्लूमबर्ग की शनिवार की छंटनी से संबंधित रिपोर्ट के बाद कई कर्मचारी जॉब कट के ऐलान की उम्मीद कर रहे थे। हालांकि, मस्क ने इसके बजाय डोनाल्ड ट्रम्प के अकाउंट को बहाल करने सहित हाल के घटनाक्रमों पर बात की। मीटिंग में छंटनी पर कोई बात नहीं की गई।
18 नवंबर को 1200 कर्मचारियों ने दिया इस्तीफा
50 फीसदी कर्मचारियों के अलावा, बीते 18 नवंबर को 1200 से ज्यादा कर्मचारियों ने इस्तीफा दे दिया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक टेक्निकल टीम के कर्मचारी सबसे ज्यादा इस्तीफा दे रहे हैं। ये सभी इस्तीफे एलन मस्क की उस चेतावनी के बाद आए थे, जिसमें उन्होंने मेल लिखकर कहा था कि ज्यादा देर तक काम करने के लिए तैयार रहो या कंपनी छोड़ो। ट्विटर के नए बॉस एलन मस्क ने इन इस्तीफों पर कहा था कि मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है, जो सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले एम्प्लॉई हैं वे नहीं गए हैं।
बता दें कि कुछ दिन पहले ही मस्क ने सेल्स और पार्टनरशिप डिपार्टमेंट्स के टीम लीडर्स को कुछ और कर्मचारियों को बाहर निकालने के लिए कहा था लेकिन ये टीम लीडर्स तैयार नहीं हुए। इसके बाद वही हुआ जिसका अंदेशा था। टीम लीडर्स को ही कंपनी से निकालने का फरमान सुना दिया गया।