Elon Musk 120 hours Work : भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर में 'वर्क लाइफ बैलेंस' के खिलाफ उल्टी गंगा बहती हुई दिख रही है। ऐसा लगता है कि देश की कई कंपनियों की डिक्शनरी से 'वर्क लाइफ बैलेंस'शब्द गायब ही हो गया है। पिछले साल देश के सबसे बड़ी कंपनियों में से एक इन्फोसिस के फाउंडर नारायण मूर्ति ने हफ्ते में 70 घंटे काम करने की सलाह दी थी फिर लार्सन एंड टुब्रो (Larsen & Toubro) के चेयरमैन एसएन सुब्रह्मण्यन ने अपने कर्मचारियों को हफ्ते के सातों दिन काम करने को लेकर अपनी बात रखी। वहीं अब दुनिया के सबसे बड़े बिजनेसमैन एलॉन मस्क ( Richest Man in the World) नारायण मूर्ति और एसएन सुब्रह्मण्यन से चार गुना आगे पहुंच गए हैं।