एलॉन मस्क की SpaceX दिसंबर में लाएगी टेंडर ऑफर, $135/शेयर पर कर सकती है बिक्री

कहा जा रहा है कि एलॉन मस्क का मंगल ग्रह पर इंसानों को ले जाने का सपना डोनाल्ड ट्रंप के कार्यकाल के तहत एक बड़ी राष्ट्रीय प्राथमिकता बन सकता है। यह भी उम्मीद है कि ट्रंप के शासन में SpaceX, ऑर्बिट में प्राइवेट स्पेस फ्लाइट्स में भाग लेने वालों की सुरक्षा और श्रमिकों की सुरक्षा पर और भी नरम नियमों पर जोर दे

अपडेटेड Nov 16, 2024 पर 9:47 AM
Story continues below Advertisement
टेंडर ऑफर से SpaceX की वैल्यूएशन 250 अरब डॉलर से अधिक हो जाएगी।

एलॉन मस्क (Elon Musk) की SpaceX दिसंबर में मौजूदा शेयरों को 135 डॉलर प्रति शेयर की कीमत पर बेचने के लिए टेंडर ऑफर लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। फाइनेंशियल टाइम्स ने सोर्सेज के हवाले से इस बारे में खबर दी है। रिपोर्ट के अनुसार, टेंडर ऑफर से SpaceX की वैल्यूएशन 250 अरब डॉलर से अधिक हो जाएगी।

ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि मस्क, डोनाल्ड ट्रंप की अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए दूसरी बार जीत के बाद SpaceX सहित अपनी कंपनियों के लिए अनुकूल सरकारी उपाय सुनिश्चित करवा सकते हैं। इस महीने की शुरुआत में रॉयटर्स की एक रिपोर्ट में कहा गया था कि मस्क का मंगल ग्रह पर इंसानों को ले जाने का सपना भी ट्रंप के कार्यकाल के तहत एक बड़ी राष्ट्रीय प्राथमिकता बन सकता है।

मंगल पर अधिक फोकस कर सकता है NASA का आर्टेमिस प्रोग्राम


अमेरिका की स्पेस एजेंसी NASA के आर्टेमिस प्रोग्राम के डोनाल्ड ट्रंप के कार्यकाल के तहत मंगल ग्रह पर अधिक फोकस करने और इस दशक में वहां बिना चालक वाले मिशंस को टारगेट करने की उम्मीद है। आर्टेमिस प्रोग्राम का उद्देश्य SpaceX के स्टारशिप रॉकेट का इस्तेमाल करके इंसानों को चंद्रमा पर भेजना है ताकि बाद के मंगल मिशंस के लिए यह एक प्रूविंग ग्राउंड हो सके।

मस्क की अगुवाई वाले DOGE का जॉब ऑफर, हर हफ्ते 80 घंटे काम, सुपर IQ, लेकिन सैलरी नहीं

रॉयटर्स के मुताबिक, यह भी उम्मीद है कि ट्रंप के शासन में SpaceX, ऑर्बिट में प्राइवेट स्पेस फ्लाइट्स में भाग लेने वालों की सुरक्षा और श्रमिकों की सुरक्षा पर और भी नरम नियमों पर जोर दे। पिछले साल रॉयटर्स की एक जांच में पूरे अमेरिका में SpaceX फैसिलिटीज में कम से कम 600 श्रमिकों को चोट लगने की बात सामने आई थी। साथ ही बताया गया था कि कैसे SpaceX ने सुरक्षा नियमों और स्टैंडर्ड प्रैक्टिसेज की अवहेलना की।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Nov 16, 2024 9:43 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।