FIFA World Cup 2022 Final: फाइनल में आज अर्जेंटीना और फ्रांस आमने-सामने, Lionel Messi और Kylian Mbappe के बीच होगी रोचक जंग

FIFA World Cup 2022 Final: फ्रांस को जिताने का जिम्मा स्टार स्ट्राइकर Kylian Mbappe के कंधों पर होगा। वहीं, अर्जेंटीना के कप्तान Lionel Messi फाइनल मैच को जीतकर वर्ल्ड कप से खिताबी जीत के साथ विदाई लेना चाहेंगे

अपडेटेड Dec 18, 2022 पर 3:43 PM
Story continues below Advertisement
FIFA World Cup 2022 Final: अर्जेंटीना और फ्रांस रविवार को फाइनल में सर्वश्रेष्ठ बनने के लिए एक-दूसरे से भिड़ेंगे

FIFA World Cup 2022 Final: कतर (Qatar) में खेले जा रहे फीफा वर्ल्ड कप (FIFA World Cup) के फाइनल में आज यानी रविवार को अर्जेंटीना और फ्रांस (FIFA World Cup 2022 Argentina vs France Final) के बीच महामुकाबला होने वाला है। इस फाइनल मैच में किलियन एम्बाप्पे (Lionel Messi) और लियोनेल मेसी (Kylian Mbappe) पर सबकी निगाहें होंगी। 36 साल के बाद अर्जेंटीना वर्ल्ड कप का खिताब जीतने की कोशिश करेगा, वहीं फ्रांस की टीम लगातार दूसरी बार खिताब जीतने के इरादे के साथ मैदान पर उतरेगी।

फ्रांस को जिताने का जिम्मा स्टार स्ट्राइकर कीलियन एम्बाप्पे के कंधों पर होगा। वहीं, अर्जेंटीना के कप्तान लियोनल मेसी फाइनल मैच को जीतकर वर्ल्ड कप से खिताबी जीत के साथ विदाई लेना चाहेंगे। मेस्सी (Lionel Messi Argentina) अपने करियर में वर्ल्ड कप जीतने का अपना आखिरी प्रयास करेंगे। वहीं, फ्रांस के चैंपियन एम्बाप्पे के पास अपनी टीम को लागातार दूसरी बार खिताब दिलाने का मौका होगा।

कहां होगा फाइनल?


फाइनल मुकाबले का आयोजन दोहा के लुसैल स्टेडियम में किया जाएगा। लुसैल स्टेडियम (Lusail Stadium) कतर का सबसे बड़ा स्टेडियम है और इसकी क्षमता लगभग 89 हजार दर्शकों की है। फ्रांस ने सेमीफाइनल में जहां मोरक्को (Morocco) को 2-0 से पराजित किया था। वहीं, लियोनेल मेसी की अगुवाई वाली अर्जेंटीना की टीम ने क्रोएशिया (Croatia) को 3-0 से मात देकर फाइनल में जगह बनाई थी।

कौन कितना भारी?

फ्रांस 2 बार फुटबॉल वर्ल्ड कप का खिताब जीतने का कमाल कर चुका है। पहली बार फ्रांस 1998 में विजेता बना था, वहीं 2018 में भी फ्रांस फाइनल का कप जीतने में सफल रहा। ऐसे में आज फ्रांस तीसरी बार विश्व कप का खिताब जीतने मैदान पर उतरेगा। वहीं, वर्ल्ड कप का खिताब अर्जेंटीना दो बार जीतने में सफल रही है। 1978 और 1986 में अर्जेंटीना खिताब जीतने में सफल रही है।

ये भी पढ़ें- घरवालों की मर्जी के खिलाफ शादी करने पर हर साल सैकड़ों लोगों की होती है हत्या: ऑनर किलिंग पर CJI चंद्रचूड़ का बड़ा बयान

साल 2018 के विश्वकप में फ्रांस और अर्जेंटीना की टीम का मुकाबला हुआ। उस मैच में फ्रांस ने अर्जेंटीना को 4-3 से हरा दिया था। अब देखना होगा कि क्या फ्रांस एक बार फिर इतिहास दोहराएगा या फिर लियोनेल मेसी को आखिरी विश्वकप में सबसे शानदार विदाई मिलेगी।

इतिहास रचने के कगार पर मेसी

मात्र 11 बरस की उम्र में ग्रोथ हार्मोन की कमी (GHD) जैसी बीमारी से जूझने से लेकर दुनिया के महानतम फुटबॉलरों में शामिल होने तक मेसी का सफर जुनून, जुझारूपन और जिजीविषा की अनूठी कहानी है। रविवार को फाइनल में अगर वह टीम को खिताब दिला पाते हैं तो फुटबॉल के इतिहास की जीवित किवदंती बन जाएंगे। फ्रांस को हराकर अर्जेंटीना अगर फीफा वर्ल्ड कप जीत लेता है तो मेसी का नाम पेले और डिएगो माराडोना जैसे महानतम खिलाड़ियों की सूची में दर्ज हो जाएगा।

कब और कहां देखें फाइनल मुकाबला?

फ्रांस और अर्जेंटीना के बीच का फाइनल का महामुकाबला भारतीय समयानुसार रात 8.30 बजे से शुरू होगा। दोनों टीमों की स्टार्टिंग लाइन-अप लगभग एक घंटे पहले ही आ जाएंगी। फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल मैच का भारत (FIFA world cup Final Match live telecast in India) में टीवी पर सीधा प्रसारण स्पोर्ट्स 18 और स्पोर्ट्स18 HD चैनल पर उपलब्ध रहेगा। वहीं, Jio Cinema ऐप और उसकी वेवसाइट के जरिए भी आप फ्री में फाइनल मुकाबले का लुत्फ उठा सकते हैं।

Akhilesh

Akhilesh

First Published: Dec 18, 2022 3:32 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।