Credit Cards

Sam Bankman, FTX अधिकारियों को मिले अरबों डॉलर के सीक्रेट लोन, Alameda की पूर्व CEO ने किया खुलासा

Sam Bankman Fried : Alameda Research की पूर्व चीफ एग्जीक्यूटिव कैरोलीन इलीसन ने कहा कि वह एफटीएक्स के इनवेस्टर्स, लेंडर्स और कस्टमर्स से हेज फंड के एक्सचेंज से असीमित पैसा उधार लेने की बात छिपाने पर सहमत थीं। इलीसन ने डिस्ट्रिक्ट जज को बताया, हमने कुछ तिमाही बैलेंस शीट तैयार कीं जिनमें अलामेडा की उधारी और अरबों डॉलर के ऋणों को छुपाया गया

अपडेटेड Dec 26, 2022 पर 9:24 AM
Story continues below Advertisement
सैम बैंकमैन-फ्राइड और एफटीएक्स के अन्य एग्जीक्यूटिव्स (FTX executives) को क्रिप्टो मुगल अलामेडा रिसर्च (Alameda Research) से सीक्रेट लोन के रूप में अरबों डॉलर मिले थे

Sam Bankman Fried : सैम बैंकमैन-फ्राइड और एफटीएक्स के अन्य एग्जीक्यूटिव्स (FTX executives) को क्रिप्टो मुगल अलामेडा रिसर्च (Alameda Research) से सीक्रेट लोन के रूप में अरबों डॉलर मिले थे। हेड फंड की एक पूर्व चीफ ने एक जज को यह बात तब बताई, जब उसे एक्सचेंज के पतन के लिए दोषी ठहराया गया। शुक्रवार, 19 दिसंबर को सुनवाई की ट्रांसक्रिप्ट के मुताबिक, Alameda Research की पूर्व चीफ एग्जीक्यूटिव कैरोलीन इलीसन (Caroline Ellison) ने कहा कि वह एफटीएक्स के इनवेस्टर्स, लेंडर्स और कस्टमर्स से हेज फंड के एक्सचेंज से असीमित पैसा उधार लेने की बात छिपाने पर सहमत थीं।

Crypto In 2022: BitCoin-Ethereum के लिए महामारी बना यह साल, अब ऐसे लौटेगा पटरी पर क्रिप्टो मार्केट

बैलेंसशीट में छिपाए गए लोन


ट्रांसक्रिप्ट के मुताबिक, इलीसन ने मैनहट्टन फेडरल कोर्ट में यूएस डिस्ट्रिक्ट जज रोनी अब्राम्स को बताया, हमने कुछ तिमाही बैलेंस शीट तैयार कीं जिनमें अलामेडा की उधारी और अरबों डॉलर के ऋणों को छुपाया गया। अलामेडा ने यह कर्ज एफटीएक्स अधिकारियों और संबंधित पक्षों को दिया था।

दो एग्जीक्यूटिव ने मानी अपनी गलती

इलीसन और एफटीएक्स के कोफाउंडर गैरी वांग दोनों ने अपना अपराध मान लिया है और अपने प्ली एग्रीमेंट्स के तहत प्रोसिक्यूटर्स के साथ सहयोग कर रहे हैं। उनके बयानों से यह बात जाहिर होती है कि बैंकमैन-फ्राइड के दो पूर्व सहयोगी प्रोसिक्यूशन के गवाहों के रूप में उनके खिलाफ मुकदमे में गवाही दे सकते हैं।

19 दिसंबर को एक अलग याचिका की सुनवाई के दौरान, वांग ने कहा कि उन्हें ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म पर अलामेडा विशेष अधिकार देने के लिए एफटीएक्स के कोड में बदलाव करने के निर्देश दिए गए थे, जबकि वह इस बात को जानते हैं कि इनवेस्टर्स और कस्टमर्स को Alameda के पास ऐसा कोई विशेष अधिकार नहीं होने की बात कही जा रही है। हालांकि, वांग ने ऐसे निर्देश देने वाले शख्स के नाम का उल्लेख नहीं किया।

कस्टमर्स और इनवेस्टर्स फंड्स के डूबे अरबों डॉलर

एक प्रोसिक्यूटर निकोलस रूज ने गुरुवार को कोर्ट में कहा था कि बैंकमैन फ्राइड के ट्राइल में “कई सहयोगी गवाहों” से मिले सबूत को शामिल किया जाएगा। रूज ने कहा कि बैंकमैन-फ्राइड ने बड़े स्तर पर फ्रॉड किए, जिनके चलते कस्टमर्स और इनवेस्टर फंड्स को अरबों डॉलर का नुकसान हुआ।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।