Crypto In 2022: क्रिप्टोकरेंसीज के लिए यह साल अब तक का सबसे बुरा साबित हुआ है। बिटकॉइन (BitCoin), एथेरियम (Ethereum) और पॉलीगान (Polygon) में इस साल कई बार तेज गिरावट का रुझान दिखा। इस साल सिर्फ क्रिप्टो ही नहीं बल्कि एक दिग्गज क्रिप्टो एक्सचेंज एफटीएक्स (FTX) के ढहने से भी क्रिप्टो मार्केट में तहलका मच गया। भारत में इस साल अथॉरिटीज ने कई क्रिप्टो एक्सचेंजों के ठिकानों पर छापा मारा। कुल मिला यह साल क्रिप्टो मार्केट के लिए बहुत भयावह रहा और एक्सपर्ट्स ने आशंका जताई है कि अगले साल भी सिस्टमैटिक इश्यू के चलते क्रिप्टो में गिरावट रह सकती है।
आरबीआई गवर्नर ने तो इन क्रिप्टो को अगली आर्थिक तबाही का दूत बता दिया। इस साल की शुरुआत में बिटकॉइन 47600 डॉलर के भाव में था जो अब 65 फीसदी टूटकर 16833 डॉलर पर रह गया है। इसी प्रकार एथेरियम भी 68.15 फीसदी टूटकर 3834 डॉलर से अब 1221 डॉलर के भाव पर आ गया है। इस पूरे साल क्रिप्टोकरेंसीज में भारी उतार-चढ़ाव रहा और पूरे साल उनके भाव में हाइएस्ट और लोएस्ट प्राइस के बीच 70-80 फीसदी का गैप रहा।
RBI Governor ने बता दिया अगली आर्थिक तबाही का दूत
बुधवार 21 दिसंबर को आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने यहां तक आशंका जताई कि अगर निजी क्रिप्टोकरेंसी पर लगाम नहीं लगाई गई तो अगली आर्थिक तबाही यही लेकर आएंगे। दास ने इन पर प्रतिबंध लगाए जाने की वकालत की है। वह पहले भी चिंता जताते रहे हैं कि इन क्रिप्टो के चलते वित्तीय अस्थिरता हो सकती है क्योंकि अगर इसका चलव जारी रहा तो केंद्रीय बैंक को मौद्रिक नीति निर्धारित करने में दिक्कत होगी।
Grant Thornton Bharat के पार्टनर और लीडर (फाइनेंशियल सर्विसेज रिस्क) विवेक अय्यर का कहना है कि इस साल एफटीएक्स के ढहने से क्रिप्टो मार्केट पर बहुत निगेटिव असर पड़ा है। ऐसे में क्रिप्टोकरेंसी को भरोसा बनाने की जरूरत है। अय्यर का मानना है कि अगले साल 2023 में कुछ समय के लिए क्रिप्टो मार्केट में गिरावट दिख सकती और आखिरी के 6-8 महीने इसमें फिर रिकवरी दिख सकती है। इस साल बिटकॉइन और एथेरियम जैसे क्रिप्टोकरेंसीज में भारी गिरावट रही लेकिन एक्सपर्ट्स का मानना है कि अमेरिका के बाहर भारत में क्रिप्टो मार्केट के सबसे तेजी से बढ़ने की संभावना है।
क्लियर के फाउंडर और सीईओ अर्चित गुप्ता के मुताबिक वेब3 डेवलपमेंट को लेकर यहां काफी क्रेज दिख रहा है और इसके चलते भारत में ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी के ग्रोथ की काफी गुंजाइश है। अगले साल फरवरी में बजट पेश होना है तो अर्चित उम्मीद लगा रहे हैं कि क्रिप्टो से मुनाफे पर टैक्स में अधिक स्पष्टता आएगी। इस साल बजट में सेक्शन 115बीबीएच के तहत क्रिप्टो से हुए मुनाफे पर 1 अप्रैल 2022 से 30 फीसदी का टैक्स के साथ-साथ एप्लीकेबल सरचार्ज और 4 फीसदी सेस लगाने का ऐलान किया था।