Credit Cards

TT Jagannathan death: TTK प्रेस्टीज के चेयरमैन एमेरिटस टीटी जगन्नाथन का निधन

TT Jagannathan death: किचन अपलायंसेज बनाने वाली कंपनी TTK प्रेस्टीज लिमिटेड के चेयरमैन एमेरिटस टी.टी. जगन्नाथन का गुरुवार देर रात निधन हो गया। कंपनी की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, अक्सर 'किचन मोगुल' कहे जाने वाले जगन्नाथन पिछले 50 वर्षों से TTK प्रेस्टीज के बोर्ड से जुड़े हुए थे।

अपडेटेड Oct 10, 2025 पर 9:40 AM
Story continues below Advertisement
TTK प्रेस्टीज के चेयरमैन एमेरिटस जगन्नाथन का निधन

TT Jagannathan death: किचन अप्लायंसेज बनाने वाली कंपनी TTK प्रेस्टीज लिमिटेड के चेयरमैन एमेरिटस टी.टी. जगन्नाथन का गुरुवार देर रात निधन हो गया। कंपनी की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, अक्सर 'किचन मोगुल' कहे जाने वाले जगन्नाथन पिछले 50 वर्षों से TTK प्रेस्टीज के बोर्ड से जुड़े हुए थे और TTK ग्रुप को मुश्किल हालात से निकलाने और उसे कर्ज मुक्त बनाने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही।

वे IIT चेन्नई के गोल्ड मेडलिस्ट थे और उन्होंने कॉर्नेल यूनिवर्सिटी से ऑपरेशंस रिसर्च में पीएचडी की थी।

वह ‘Disrupt and Conquer-How TTK Prestige became a Billion Dollar Company' नामक पुस्तक के लेखक हैं, जो कंपनी के सफर, उसके कई पड़ावों और दिवालियापन से जूझकर एक सफल एजेंसी बनने के उसके प्रयासों के बारे में बताती है।


जगन्नाथन ने एक प्रसिद्ध कहावत कही थी, "अगर आपको खाना बनाना नहीं आता, तो आप खाना पकाने के व्यवसाय में नहीं हैं।"

यह भी पढ़ें: Rishi Sunak की नई पारी, Goldman के बाद अब Microsoft और AI कंपनी Anthropic से मिलाया हाथ

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।