TT Jagannathan death: किचन अप्लायंसेज बनाने वाली कंपनी TTK प्रेस्टीज लिमिटेड के चेयरमैन एमेरिटस टी.टी. जगन्नाथन का गुरुवार देर रात निधन हो गया। कंपनी की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, अक्सर 'किचन मोगुल' कहे जाने वाले जगन्नाथन पिछले 50 वर्षों से TTK प्रेस्टीज के बोर्ड से जुड़े हुए थे और TTK ग्रुप को मुश्किल हालात से निकलाने और उसे कर्ज मुक्त बनाने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही।
वे IIT चेन्नई के गोल्ड मेडलिस्ट थे और उन्होंने कॉर्नेल यूनिवर्सिटी से ऑपरेशंस रिसर्च में पीएचडी की थी।
वह ‘Disrupt and Conquer-How TTK Prestige became a Billion Dollar Company' नामक पुस्तक के लेखक हैं, जो कंपनी के सफर, उसके कई पड़ावों और दिवालियापन से जूझकर एक सफल एजेंसी बनने के उसके प्रयासों के बारे में बताती है।
जगन्नाथन ने एक प्रसिद्ध कहावत कही थी, "अगर आपको खाना बनाना नहीं आता, तो आप खाना पकाने के व्यवसाय में नहीं हैं।"