Get App

₹45 करोड़ में अमेरिका का 'गोल्ड' वीजा, भारतीयों के लिए कितना फायदेमंद है ट्रंप का ये नया प्लान?

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने "गोल्ड कार्ड" नाम से एक नया वीजा शुरु करने का ऐलान किया है। यह नया वीजा, ग्रीन कार्ड का एक प्रीमियम विकल्प होगा। यह योजना उन विदेशी निवेशकों के लिए अमेरिका का वीजा पाने का रास्ता आसान कर देगी, जो वहां 5 मिलियन डॉलर (लगभग ₹41.5 करोड़) का निवेश कर सकते हैं

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Feb 26, 2025 पर 6:05 PM
₹45 करोड़ में अमेरिका का 'गोल्ड' वीजा, भारतीयों के लिए कितना फायदेमंद है ट्रंप का ये नया प्लान?
ट्रंप सरकार ने विदेशी निवेशकों को 1 करोड़ गोल्ड कार्ड बेचने का लक्ष्य रखा है

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने "गोल्ड कार्ड" नाम से एक नया वीजा शुरु करने का ऐलान किया है। यह नया वीजा, ग्रीन कार्ड का एक प्रीमियम विकल्प होगा। यह योजना उन विदेशी निवेशकों के लिए अमेरिका का वीजा पाने का रास्ता आसान कर देगी, जो वहां 5 मिलियन डॉलर (लगभग ₹41.5 करोड़) का निवेश कर सकते हैं। इसके तहत निवासियों को ग्रीन कार्ड के सभी लाभ मिलेंगे और अमेरिकी नागरिकता का रास्ता भी खुलेगा।

EB-5 वीजा की जगह लेगा गोल्ड कार्ड

इस योजना के तहत अमेरिका के मौजूदा EB-5 इनवेस्टर वीजा प्रोग्राम को पूरी तरह समाप्त कर दिया जाएगा। EB-5 वीजा 1990 में शुरू किया गया था, जिसके तहत विदेशी निवेशकों को अमेरिका में रोजगार पैदा करने के मौके के आधार पर निवास दिया जाता था।

EB-5 वीजा के तहत विदेशी निवेशकों के लिए अमेरिका में न्यूनतम निवेश की सीमा $800,000 से $1.05 मिलियन थी। इस स्कीम को कई बार धोखाधड़ी और गलत इस्तेमाल के आरोपों का सामना करना पड़ा। ट्रंप प्रशासन ने 2019 में इस निवेश सीमा को बढ़ाने की कोशिश की थी, लेकिन अदालत ने इसे 2021 में खारिज कर दिया था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें