Credit Cards

'हिजबुल्लाह 7 अक्टूबर जैसे बड़े हमले की कर रहा था तैयारी' इजरायल ने बताई लेबनान में ग्राउंड ऑपरेशन शुरू करने की वजह

Israel Hezbollah War: इजरायल ने ये आरोप तब लगाया, जब मंगलवार को इजरायली सेना ने हिजबुल्लाह के खिलाफ जमीनी ऑपरेशन शुरू कर दिया और दक्षिणी लेबनान में हमले तेज कर दिए। इजरायल ने इसे उत्तरी इलाके में सुरक्षा बहाल करने क लिए लक्षित अभियान करार दिया

अपडेटेड Oct 01, 2024 पर 4:22 PM
Story continues below Advertisement
इजरायल ने बताई लेबनान में ग्राउंड ऑपरेशन शुरू करने की वजह (AP Photo)

इजरायल डिफेंस फोर्स (IDF) के प्रवक्ता डैनियल हगारी ने मंगलवार को दावा किया कि आतंकवादी समूह हिजबुल्लाह इजरायली इलाकों में 7 अक्टूबर जैसे किसी बड़े हमले की तैयारी कर रहा था और उसके लिए वो लेबनान की सीमा के पास के गांवों का इस्तेमाल करने वाला था। ये आरोप तब लगा, जब मंगलवार को इजरायली सेना ने हिजबुल्लाह के खिलाफ जमीनी ऑपरेशन शुरू कर दिया और दक्षिणी लेबनान में हमले तेज कर दिए। इजरायल ने इसे उत्तरी इलाके में सुरक्षा बहाल करने क लिए लक्षित अभियान करार दिया।

सेना ने नागरिकों को चेतावनी जारी की है कि न तो वे खुद और न ही अपनी गाड़ियों को उत्तरी इलाके से लितानी नदी के दक्षिणी इलाके में ले जाएं। IDF ने X पर पोस्ट किए गए एक बयान में कहा, "यह चेतावनी अगले आदेश तक प्रभावी है।"

'हिजबुल्लाह ने 7 अक्टूबर जैसे हमले की योजना बनाई'


एक रिकॉर्डेड वीडियो बयान जारी करते हुए, हगारी ने दावा किया कि लेबनानी आतंकवादी समूह ने "इजरायल पर आक्रमण करने, इजरायली समुदायों पर हमला करने और निर्दोष पुरुषों, महिलाओं और बच्चों का नरसंहार करने की योजना बनाई थी।" उन्होंने इस योजना का नाम रखा, 'गैलील पर विजय प्राप्त करो।''

उन्होंने कसम खाई, "हम अपनी किसी भी सीमा पर 7 अक्टूबर जैसा फिर से कुछ नहीं होने देंगे।"

दरअसल पिछले साल 7 अक्टूबर को हमास के करीब 3000 आतंकवादियों ने जमीन, हवा और समुद्र के जरिए सीमा पर से इजरायल से घुसपैठ की, जिसमें लगभग 1,200 लोग मारे गए। इस दौरान हमास के लोगों ने कई महिलाओं का यौन उत्पीड़न किया। साथ ही करीब 251 लोगों को बंधक बना लिया गया था।

इजरायल ने शुरू किया 'जमीनी हमला'

इससे पहले दिन में, इजरायली सैनिकों ने कथित तौर पर दक्षिणी लेबनान के गांवों में "लक्षित जमीनी हमले" शुरू किए थे। एक सैन्य बयान में कहा गया है कि हवाई हमलों और आर्टिलरी सपोर्ट हमलों ने इजरायल के साथ "सीमा के करीब के गांवों में" आतंकवादी समूह हिजबुल्लाह को निशाना बनाया।

इजरायल की सेना ने एक बयान में कहा, "IDF ने दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्लाह आतंकवादी ठिकानों और बुनियादी ढांचे के खिलाफ सटीक खुफिया जानकारी के आधार पर सीमित, स्थानीय और लक्षित जमीनी हमले शुरू किए।"

जेरूसलम पोस्ट ने बताया कि IDF "जनरल स्टाफ और उत्तरी कमान की एक तय व्यवस्थित योजना को लागू करेगा, जिसके लिए सैनिकों ने हाल के महीनों में ट्रेनिंग और तैयारी की है।"

हालिया हमले शुक्रवार की रात बेरूत में एक हवाई हमले में समूह के प्रमुख हसन नसरल्लाह की हत्या के दो दिन बाद हुए। AFP की रिपोर्ट के अनुसार, लेबनान के एक सुरक्षा अधिकारी ने कहा कि इजरायल की सेना की ओर से हिजबुल्लाह के गढ़ में आम लोगों को घर खाली करने का आदेश देने के बाद इजराइल ने दक्षिण बेरूत पर भी कम से कम छह हमले किए थे।

मध्यपूर्व में लड़ाई की आग भड़कती है तो इंडियन शेयर बाजार भी झुलस सकता है

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।