Credit Cards

बड़े-बड़े सौदे कराने वाली चाइनीज कंपनी के चेयरमैन लापता, खुलासे पर 50% टूट गए शेयर, चीन की फिनटेक इंडस्ट्री में अब डर का माहौल

चीन की फिनटेक इंडस्ट्री में इस समय भय का माहौल है। एक हाई-प्रोफाइल बैंकर के बारे में कुछ पता नहीं चल रहा है। बुटिक इनवेस्टमेंट बैंक चाइना रेनेसैंस होल्डिंग्स लिमिटेड (China Renaissance Holdings) ने गुरुवार को खुलासा किया है कि यह अपने चेयरमैन और चीफ एग्जेक्यूटिव बाओ फैन (Bao Fan) से संपर्क नहीं कर पा रही है। यह कंपनी हॉन्ग कांग मार्केट में लिस्टेड है तो इसे नियामकों को कंपनी से जुड़ी जानकारियों का खुलासा करना होता है

अपडेटेड Feb 17, 2023 पर 7:52 PM
Story continues below Advertisement
चाइना रेनेसैंस होल्डिंग्स लिमिटेड (China Renaissance Holdings) के चेयरमैन और चीफ एग्जेक्यूटिव बाओ फैन (Bao Fan) ऐसे समय में लापता हुए हैं जब 2021 के आखिरी महीनों से चीन में एंटी-करप्शन जांच लगातार जारी है। इसने चीन के 60 लाख करोड़ डॉलर के फाइनेंशियल सेक्टर को तगड़ा झटका दिया है।

चीन की फिनटेक इंडस्ट्री में इस समय भय का माहौल है। एक हाई-प्रोफाइल बैंकर के बारे में कुछ पता नहीं चल रहा है। बुटिक इनवेस्टमेंट बैंक चाइना रेनेसैंस होल्डिंग्स लिमिटेड (China Renaissance Holdings) ने गुरुवार को खुलासा किया है कि यह अपने चेयरमैन और चीफ एग्जेक्यूटिव बाओ फैन (Bao Fan) से संपर्क नहीं कर पा रही है। यह कंपनी हॉन्ग कांग मार्केट में लिस्टेड है तो इसे नियामकों को कंपनी से जुड़ी जानकारियों का खुलासा करना होता है। खुलासे के मुताबिक बाओ कंपनी के कारोबार को लेकर कहीं गए हैं या किसी और वजह से, इसे लेकर कंपनी के बोर्ड को कोई जानकारी नहीं है। बाओ ऐसे समय में लापता हुए हैं जब 2021 के आखिरी महीनों से चीन में एंटी-करप्शन जांच लगातार जारी है जिसने चीन के 60 लाख करोड़ डॉलर के वित्तीय सेक्टर को तगड़ा झटका दिया है।

खुलासे पर 50% टूट गए China Renaissance के शेयर

चाइना रेनेसैंस के चेयरमैन के लापता होने का खुलासा होने पर शेयरों को तगड़ा झटका लगा। शुक्रवार को शुरुआती कारोबार के दौरान इसके शेयर 50 फीसदी तक टूट गए। चाइना रेनेसैंस ने 34.6 डॉलर जुटाकर हॉन्ग कांग के स्टॉक एक्सचेंज पर वर्ष 2018 में एंट्री मारी थी। यह चीन की फिनटेक इंडस्ट्री की दिग्गज कंपनी है। इसने JD.Com Inc, Kuaishou Technology और Didi जैसी दिग्गज कंपनियों के सबसे बड़े आईपीओ को लेकर सलाहकार की सेवाएं मुहैया कराई थीं। इनकी लिस्टिंग दो साल पहले 2021 में न्यूयॉर्क के स्टॉक एक्सचेंज पर हुई थी। इसके अलावा चाइना रेनेसैंस टेक सेक्टर में सक्रिय निवेशक है।


Adani Group के इस स्टॉक में Edelweiss Mutual Fund ने बढ़ाई हिस्सेदारी, क्या आपके पोर्टफोलियो में भी है?

18 साल पहले बाओ ने शुरू की थी कंपनी

चीन में डीलमेकर के तौर पर बाओ जाना-माना नाम हैं। उन्होंने वर्ष 2005 में चाइना रेनेसैंस शुरू किया था। उनके पास इस कंपनी की कंट्रोलिंग शेयरहोल्डिंग है। चीन के टेक सेक्टर में कुछ बड़े विलय सौदे में बाओ ने अहम भूमिका निभाई है जैसे कि दिग्गज राइड कंपनियों Didi और Kuaidi; फूड डिलीवरी कंपनियों Meituan और Dianping; ट्रैवल डिवाइसेज प्लेटफॉर्म्स Ctrip और Qunar। बाओ क्रेडिट स्विस ग्रुप एजी और मॉर्गन स्टैनले के साथ भी काम कर चुके हैं और उन्हें चीन में सबसे बेहतर बैंकर के रूप में माना जाता है जिनके संपर्क काफी मजबूत हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।