चीन की फिनटेक इंडस्ट्री में इस समय भय का माहौल है। एक हाई-प्रोफाइल बैंकर के बारे में कुछ पता नहीं चल रहा है। बुटिक इनवेस्टमेंट बैंक चाइना रेनेसैंस होल्डिंग्स लिमिटेड (China Renaissance Holdings) ने गुरुवार को खुलासा किया है कि यह अपने चेयरमैन और चीफ एग्जेक्यूटिव बाओ फैन (Bao Fan) से संपर्क नहीं कर पा रही है। यह कंपनी हॉन्ग कांग मार्केट में लिस्टेड है तो इसे नियामकों को कंपनी से जुड़ी जानकारियों का खुलासा करना होता है। खुलासे के मुताबिक बाओ कंपनी के कारोबार को लेकर कहीं गए हैं या किसी और वजह से, इसे लेकर कंपनी के बोर्ड को कोई जानकारी नहीं है। बाओ ऐसे समय में लापता हुए हैं जब 2021 के आखिरी महीनों से चीन में एंटी-करप्शन जांच लगातार जारी है जिसने चीन के 60 लाख करोड़ डॉलर के वित्तीय सेक्टर को तगड़ा झटका दिया है।