Get App

बड़े-बड़े सौदे कराने वाली चाइनीज कंपनी के चेयरमैन लापता, खुलासे पर 50% टूट गए शेयर, चीन की फिनटेक इंडस्ट्री में अब डर का माहौल

चीन की फिनटेक इंडस्ट्री में इस समय भय का माहौल है। एक हाई-प्रोफाइल बैंकर के बारे में कुछ पता नहीं चल रहा है। बुटिक इनवेस्टमेंट बैंक चाइना रेनेसैंस होल्डिंग्स लिमिटेड (China Renaissance Holdings) ने गुरुवार को खुलासा किया है कि यह अपने चेयरमैन और चीफ एग्जेक्यूटिव बाओ फैन (Bao Fan) से संपर्क नहीं कर पा रही है। यह कंपनी हॉन्ग कांग मार्केट में लिस्टेड है तो इसे नियामकों को कंपनी से जुड़ी जानकारियों का खुलासा करना होता है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Feb 17, 2023 पर 7:52 PM
बड़े-बड़े सौदे कराने वाली चाइनीज कंपनी के चेयरमैन लापता, खुलासे पर 50% टूट गए शेयर, चीन की फिनटेक इंडस्ट्री में अब डर का माहौल
चाइना रेनेसैंस होल्डिंग्स लिमिटेड (China Renaissance Holdings) के चेयरमैन और चीफ एग्जेक्यूटिव बाओ फैन (Bao Fan) ऐसे समय में लापता हुए हैं जब 2021 के आखिरी महीनों से चीन में एंटी-करप्शन जांच लगातार जारी है। इसने चीन के 60 लाख करोड़ डॉलर के फाइनेंशियल सेक्टर को तगड़ा झटका दिया है।

चीन की फिनटेक इंडस्ट्री में इस समय भय का माहौल है। एक हाई-प्रोफाइल बैंकर के बारे में कुछ पता नहीं चल रहा है। बुटिक इनवेस्टमेंट बैंक चाइना रेनेसैंस होल्डिंग्स लिमिटेड (China Renaissance Holdings) ने गुरुवार को खुलासा किया है कि यह अपने चेयरमैन और चीफ एग्जेक्यूटिव बाओ फैन (Bao Fan) से संपर्क नहीं कर पा रही है। यह कंपनी हॉन्ग कांग मार्केट में लिस्टेड है तो इसे नियामकों को कंपनी से जुड़ी जानकारियों का खुलासा करना होता है। खुलासे के मुताबिक बाओ कंपनी के कारोबार को लेकर कहीं गए हैं या किसी और वजह से, इसे लेकर कंपनी के बोर्ड को कोई जानकारी नहीं है। बाओ ऐसे समय में लापता हुए हैं जब 2021 के आखिरी महीनों से चीन में एंटी-करप्शन जांच लगातार जारी है जिसने चीन के 60 लाख करोड़ डॉलर के वित्तीय सेक्टर को तगड़ा झटका दिया है।

खुलासे पर 50% टूट गए China Renaissance के शेयर

चाइना रेनेसैंस के चेयरमैन के लापता होने का खुलासा होने पर शेयरों को तगड़ा झटका लगा। शुक्रवार को शुरुआती कारोबार के दौरान इसके शेयर 50 फीसदी तक टूट गए। चाइना रेनेसैंस ने 34.6 डॉलर जुटाकर हॉन्ग कांग के स्टॉक एक्सचेंज पर वर्ष 2018 में एंट्री मारी थी। यह चीन की फिनटेक इंडस्ट्री की दिग्गज कंपनी है। इसने JD.Com Inc, Kuaishou Technology और Didi जैसी दिग्गज कंपनियों के सबसे बड़े आईपीओ को लेकर सलाहकार की सेवाएं मुहैया कराई थीं। इनकी लिस्टिंग दो साल पहले 2021 में न्यूयॉर्क के स्टॉक एक्सचेंज पर हुई थी। इसके अलावा चाइना रेनेसैंस टेक सेक्टर में सक्रिय निवेशक है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें