US Deports Migrants: अवैध अप्रवासियों को अमेरिका की तरफ निकाले जाने के बाद अपने देश वापस भेजे जाने का इंतजार कर रहे भारतीयों सहित लगभग 300 लोगों को पनामा के एक होटल में हिरासत में रखा गया है। एसोसिएटेड प्रेस (AP) की रिपोर्ट के अनुसार, हिरासत में लिए गए प्रवासी कथित तौर पर भारत, नेपाल, श्रीलंका, ईरान, पाकिस्तान, अफगानिस्तान और चीन सहित 10 एशियाई देशों से हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि हिरासत में लिए गए लोगों पर पुलिस की निगरानी है। उन्हें होटल से बाहर जाने से रोक दिया गया है। पनामा सरकार उनके स्वदेश लौटने की व्यवस्था करने के लिए अंतरराष्ट्रीय अधिकारियों से बात कर रही है।