अमेरिका के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि इजरायल पर ईरान ‘जल्द ही’ बैलिस्टिक मिसाइल से हमला करने की तैयारी कर रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर ऐसा हुआ, तो इसके ‘‘गंभीर अंजाम’’ होंगे। अधिकारी ने कहा कि अमेरिका, इजरायल की अपने बचाव के लिए कई गई तैयारियों का पूरी तरह समर्थन कर रहा है। यह घटनाक्रम ऐसे वक्त हुआ है, जब इजरायली सेना ने मंगलवार को लोगों को लेबनान की सीमा से लगे लगभग दो दर्जन बस्तियां खाली करने को कहा है।
CNN के मुताबिक, एक अधिकारी ने कहा, अमेरिका, ईरान की ओर से आने वाली किसी भी चीज को रोकने में इजरायल की मदद करने के लिए जो कुछ भी कर सकता है, करने के लिए तैयार है, ठीक उसी तरह जैसे अप्रैल में अमेरिका ने अपनी सहायता की पेशकश की थी, जब ईरान ने इजरायल की ओर ड्रोन और मिसाइलों दागी थी, जिनमें से ज्यादातर को सफलतापूर्वक रोक दिया गया था।
अप्रैल जितना बड़ा हो सकता है हमला
एक अमेरिकी अधिकारी ने CNN को बताया कि अमेरिका को लगता है कि इजरायल के खिलाफ ईरान का आगामी हमला अप्रैल में हुए हमले के दायरे और पैमाने के बराबर हो सकता है।
उस हमले में, ईरान ने इजरायल की ओर लगातर कई ड्रोन और मिसाइल दागे, जिनमें से ज्यादातर को सफलतापूर्वक रोक दिया गया।
अमेरिकी बयान जारी होने के तुरंत बाद, इजरायली सेना ने कहा कि उसने अभी तक ईरान से हवाई खतरे की पहचान नहीं की है।
फिलहाल इजरायल को ईरान से कोई खतरा नहीं
इजरायल डिफेंस फोर्स के प्रवक्ता डैनियल हगारी ने कहा, “फिलहाल, इजरायल को ईरान से किसी भी खतरे का आभास नहीं है।”
एक वीडियो मैसेज के दौरान, हगारी ने कहा कि इजरायली सैन्य विमान फिलहाल ईरान से किसी भी तरह के खतरे के लिए "आसमान को स्कैन" कर रहे हैं।
हागारी ने ईरान को चेतावनी देते हुए कहा, "हम अटैकिंग और डिफेंसिव दोनों स्तरों पर अलर्ट पर हैं। इजरायल पर किसी भी हमले के "भीषण नतीजे" होंगे।
हाल के हफ्तों में इजरायल और ईरान के बीच तनाव काफी बढ़ गया है, क्योंकि इजरायल ने लेबनान में ईरान समर्थित आतंकवादी समूह हिजबुल्लाह के खिलाफ अपने हमले तेज कर दिए हैं। इजराइल ने सोमवार को दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्लाह को निशाना बनाते हुए एक ग्राउंड ऑपरेशन शुरू किया।