Credit Cards

मारा गया दुनिया के सबसे खतरनाक आतंकवादी! ISIS सरगना अबू खदीजा स्‍पेशल ऑपरेशन में ढेर

अबू खदीजा की मौत से इस्लामिक स्टेट को एक और बड़ा झटका लगा है। इराक के प्रधानमंत्री मोहम्मद शिया अल-सुदानी ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। पिछले कुछ सालों में ISIS के कई शीर्ष नेताओं को विभिन्न अभियानों में मार गिराया गया है, जिससे ये आंतवादी संगठन अब खत्म होने के कगार पर है

अपडेटेड Mar 14, 2025 पर 11:18 PM
Story continues below Advertisement
इराक की खुफिया एजेंसी और अमेरिकी नेतृत्व वाली गठबंधन सेना ने मिलकर इस स्‍पेशल ऑपरेशन को अंजाम दिया

इराक और सीरिया में सक्रिय आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (ISIS) के प्रमुख अब्दुल्ला माकी मुस्लेह अल रिफाई उर्फ अबू खदीजा को मार गिराया गया है। इराक के प्रधानमंत्री मोहम्मद शिया अल-सुदानी ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इराक की खुफिया एजेंसी और अमेरिकी नेतृत्व वाली गठबंधन सेना ने मिलकर इस स्‍पेशल ऑपरेशन को अंजाम दिया। यह अभियान इराक के अनबर प्रांत में चलाया गया, जहां अबू खदीजा के ठिकानों पर हवाई हमले किए गए।

दुनिया के सबसे खतरनाक आतंकवादी!

इराक के प्रधानमंत्री मोहम्मद शिया अल-सुदानी ने बताया कि अबू खदीजा को मार गिराने के अभियान को इराकी सुरक्षा बलों ने अमेरिका सेना के साथ मिलकर अंजाम दिया। अबू खदीजा को इराक और दुनिया के सबसे खतरनाक आतंकवादियों में से एक माना जाता था। वह ISIS के शीर्ष नेताओं में से एक था और संगठन का वैश्विक नेता बनने का संभावित उम्मीदवार भी माना जाता था। उसकी मौत ISIS के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है। अबू खदीजा की अगुआई में ISIS वेस्‍ट एशिया के साथ ही वेस्‍टर्न वर्ल्‍ड और एशिया में अपनी जड़ों को फिर से जमाने की कोशिश में जुटा था।


पतन की ओर ISIS

पिछले कुछ वर्षों में ISIS ने अपने कई बड़े नेताओं को खो दिया है, जिनमें 2019 में मारा गया इसका पूर्व प्रमुख अबू बक्र अल-बगदादी भी शामिल है। इसके बाद से ही आईएसआईएस का पतन शुरू हो गया था।अबू बक्र अल-बगदादी के मौत के बाद से संगठन को अपने नेतृत्व को स्थिर बनाए रखने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है। कई उत्तराधिकारी जल्दी ही मारे गए। हालांकि, इन चुनौतियों के बावजूद ISIS अब भी खतरा बना हुआ है और ये अब भी मध्य पूर्व और अन्य जगहों पर सक्रिय हैं।

Fed Fund Rates: इस साल ब्याज दरों में दो बार कटौती कर सकता है फेडरल रिजर्व, लेकिन सितंबर से ही मिल सकता है तोहफा

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।