इजरायल ने तेल अवीव में हुए ड्रोन हमले पर जबावी कार्रवाई शुरू कर दी है। 20 जुलाई को यमन को पश्चिमी यमन में हूती विद्रोही समूह के कई ठिकानों पर जमकर बमबारी की है। इजरायली सेना ने यह जानकारी दी। इजरायल-फिलीस्तीन संघर्ष के अब पूरे मध्य पूर्व में फैलने की आशंका तेजी से बढ़ती जा रही है। इजरायली लड़ाकू विमानों ने हूती के कब्जे वाले यमनी पोर्ट होदेदा में हमला किया। इस हमले से वहां ऑयल डिपो में आग लग गई। इसमें 3 लोगों की मौत 80 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं।
