Israel-Hamas War: इजराइल-हमास संघर्ष शुक्रवार को लगातार 21वें दिन भी जारी है। इजराइल रक्षा बलों (IDF) ने दावा किया है कि उसने गाजा पट्टी के अंदर कई टैंकों को नष्ट कर दिया है। इजराइली थलसेना और वायुसेना ने गाजा के चुनिंदा ठिकानों पर शुक्रवार को हमला किया। न्यूज एजेंसी AFP के मुताबिक, इजराइल की थल और वायुसेना ने गाजा पट्टी पर फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास के चुनिंदा ठिकानों पर जमीनी और हवाई हमला शुरू कर दिया है। पिछले कई दिनों से इजरायली सेना उत्तरी गाजा के बॉर्डर पर तैनात थी। इससे पहले इजराइली सैनिकों और टैंकों ने गुरुवार को उत्तरी गाजा में कुछ घंटों तक जमीनी हमला किया।
इजराइली सेना ने बताया कि दो सप्ताह से अधिक समय के विनाशकारी हवाई हमलों के बाद संभावित जमीनी आक्रमण के मद्देनजर युद्धक्षेत्र तैयार करने के लिए कई आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया। यह हमला ऐसे वक्त किया गया है जब संयुक्त राष्ट्र (UN) ने आगाह किया है कि गाजा पट्टी में ईंधन खत्म होने की कगार पर है जिससे उसे क्षेत्र में राहत प्रयास को रोकने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।
दशकों से जारी इजराइल-फलस्तीन संघर्ष के दौरान गाजा की मौजूदा स्थिति अभूतपूर्व है। अगर इजराइल हमास के खात्मे के उद्देश्य से जमीनी आक्रमण शुरू करता है तो गाजा में मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। हमास शासित गाजा में स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि पिछले 24 घंटे में 750 से अधिक लोगों की मौत हो गई। जबकि एक दिन पहले 704 लोग मारे गए थे। बढ़ते तनाव के बीच अमेरिका ने मध्य-पूर्व में करीब 900 सैनिक तैनात कर दिया है।
लड़ाकू विमानों और ड्रोन से किए हमले
इजराइली सेना ने शुक्रवार को कहा कि लड़ाकू विमानों और ड्रोनों की मदद से उसकी जमीनी सेना ने पिछले दिनों गाजा में हमले किए। बयान में कहा गया है कि सेना जमीनी आक्रमण की तैयारी पिछले कई दिनों से कर रही थी। सेना के एक बयान में कहा गया, "IDF की थल सेना ने लड़ाकू जेट विमानों और यूएवी के साथ, मध्य गाजा पट्टी में एक हमला किया।" साथ ही बयान में कहा गया है, "इजराइली सेना ने टैंक रोधी मिसाइल प्रक्षेपण स्थलों, सैन्य कमान और नियंत्रण केंद्रों के साथ-साथ हमास के आतंकवादियों सहित कई आतंकी ठिकानों की पहचान की और उन पर हमला किया।" उन्होंने कहा कि हमले को अंजाम देने के बाद सैनिक अपने क्षेत्र से लौट आए।"
सिर्फ हमास के ठिकानों पर किया हमला
इजराइली सेना ने कहा कि उसने केवल हमास के ठिकानों पर हमला किया है। उसने हमास पर घनी आबादी वाले गाजा में नागरिकों के बीच रहकर अभियान चलाने का आरोप लगाया। युद्ध शुरू होने के बाद से ही हमास लड़ाकों ने ने इजराइल में रॉकेट हमले किए हैं। सेना ने बताया कि रातभर किए गए हमलों के दौरान सैनिकों ने हमास के लड़ाकों और ठिकानों पर हमले किए। अभी किसी भी पक्ष ने हताहतों की जानकारी नहीं दी है। गुरुवार सुबह दक्षिणी शहर खान यूनिस में एक आवासीय इमारत पर हवाई हमला किया गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस इमारत में 25 विस्थापितों समेत 75 लोग रहते थे।
बंधकों को रिहा करने के लिए हमास तैयार
ईरानी विदेश मंत्री होसैन अमीराब्दुल्लाहियन ने कहा कि हमास बंधक बनाए गए इजराइली लोगों को रिहा करने के लिए तैयार है। ईरान के विदेश मंत्री के मुताबिक, हमास इजराइल से बंधक बनाए गए सभी नागरिकों की रिहाई के लिए तैयार है, लेकिन पहले इजराइल में बंद 6,000 फिलिस्तीनियों को रिहा किया जाए। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय को इजराइली जेलों में बंद 6,000 फलस्तीनियों की रिहाई का समर्थन करना चाहिए। अगर ऐसा होता है तो हमास भी बंधकों को रिहा कर देगा। इजराइली सेना के मुताबिक, हमास ने गाजा में 224 लोगों को बंधक बना कर रखा है, जिसमें विदेशी नागरिक भी शामिल हैं।
हमास संचालित गृह मंत्रालय ने बताया कि गाजा में इजराइली हवाई हमले रात भर जारी रहे। दशकों से जारी इजराइली-फिलिस्तीनी संघर्ष में बमबारी से मरने वालों की बढ़ती संख्या अप्रत्याशित है। जब इजराइली बल हमास उग्रवादियों का खात्मा करने के लिए टैंक और तोपों के साथ संभावित जमीनी हमले करेंगे, तो गाजा में जान-माल का और भारी नुकसान होने की आशंका है। हमास द्वारा दक्षिणी इजराइल के शहरों में 7 अक्टूबर को विनाशकारी हमला किए जाने के बाद से इजराइल ने गाजा की घेराबंदी कर दी है, जिसके कारण 23 लाख लोग भोजन, पानी और दवाइयों की कमी से जूझ रहे हैं।
बता दें कि इजरायल और हमास के बीच 7 अक्टूबर से जारी जंग में अब तक गाजा पट्टी इलाके में भारी तबाही हुई है। इस इलाके में हजारों की संख्या में लोग मारे जा चुके हैं। वहीं इजरायल हमास को खत्म करने के संकल्प के साथ अपने प्रहार को और तेज करता जा रहा है। इस बीच हमास ने दावा किया है इजरायल की ओर से किए जा रहे एयरस्ट्राइक में अबतक 50 बंधकों की मौत हो चुकी है। अरब नेताओं ने युद्धविराम के लिए एक संयुक्त अपील की और गाजा में मानवीय सहायता की अनुमति देने की मांग की है।
मृतकों की संख्या में इजाफा
इजराइली अधिकारियों के अनुसार, 7 अक्टूबर को हमास की तरफ से किए गए हमले में इजराइल में 1,400 लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा 224 से अधिक लोगों का अपहरण कर लिया गया। वहीं, हमास-नियंत्रित गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, इजराइल की तरफ से किए गए हमलों में गाजा पट्टी में कम से कम 7,028 लोग मारे गए हैं, जिनमें 2,913 बच्चे शामिल हैं।