इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद ने उन सारे षड्यंत्रकारी हमलावरों को खोज-खोज कर एक-एक कर मार डाला था जो 11 इजराइली खिलाड़ियों की म्यूनिख ओलिंपिक के दौरान हत्या में शामिल थे। यह घटना 1972 में जर्मनी के म्यूनिख शहर में हुई थी। हत्यारे तत्काल पकड़े जाने के बावजूद छोड़ दिए गए थे। वे इजरायल के डर से कई देशों में जा छिपे थे। मोसाद ने करीब 20 वर्षों में यह टास्क पूरा किया तब म्यूनिख में ओलिंपिक खेल मेला लगा था।
