Credit Cards

Twitter-Elon Musk डील पर जैक डोर्सी, जेफ बेजोस... जैसे दिग्गजों ने क्या कहा?

मस्क 44 अरब डॉलर में ट्विटर को खरीदने जा रहे हैं। यह इंटरनेट स्पेस में होने वाली सबसे चर्चित डील होगी। दुनियाभर में लोग इस डील पर अलग-अलग तरह से रिस्पॉन्स दे रहे हैं

अपडेटेड Apr 26, 2022 पर 6:33 PM
Story continues below Advertisement
Elon Musk इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी टेस्ला के प्रमुख हैं।

Twitter ने टेस्ला के बॉस एलॉन मस्क के प्रस्ताव को मान लिया है। मस्क 44 अरब डॉलर में ट्विटर को खरीदने जा रहे हैं। यह इंटरनेट स्पेस में होने वाली सबसे चर्चित डील होगी। दुनियाभर में लोग इस डील पर अलग-अलग तरह से रिस्पॉन्स दे रहे हैं। आइए जानते हैं कॉर्पोरेट वर्ल्ड के दिग्गजों की इसके बारे में क्या राय है।

हालांकि, इस डील के पूरे होने में थोड़ा समय लगेगा। लेकिन, ट्विटर के बोर्ड ने मस्क का ऑफर एक्सेप्ट कर लिया है। इसका मतलब है कि ट्विटर अब मस्क की हो जाएगी। मस्क का विजन अगले 100-200 साल का है। ट्विटर इसमें बिल्कुल फिट बैठेगी। मस्क फ्यूचर में इनवेस्ट करने में संकोच नहीं करते। बिजनेस की दुनिया में दूर की सोचने वाले कई लोग हैं, लेकिन अपने विजन को आकार देने के लिए इतना ज्यादा इनवेस्टमेंट करने वाला शायद ही कोई दूसरा व्यक्ति है।

खास बात यह है कि बेशुमार दौलत इनवेस्ट करने के बावजूद मस्क दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं। उनके पास 264.6 अरब डॉलर संपत्ति है।


Twitter के को-फाउंडर जैक डोर्सी का रिस्पॉन्स इस डील पर मिलाजुला रहा है। उन्होंने कहा है कि उन्हें एलॉन मस्क के 'Singular Solution of trust' पर भरोसा है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि उनका मानना है कि ट्विटर का कोई मालिक नहीं होना चाहिए।

उन्होंने कहा, "इन प्रिंसिपल, मैं नहीं मानता कि किसी को ट्विवटर का मालिक होना चाहिए या इसे चलाना चाहिए। प्रोटोकॉल लेवल पर यह पब्लिक गुड होनी चाहिए न कि एक कंपनी। हालांकि, बतौर एक कंपनी इसकी प्रॉब्लम सॉल्व करने के लिहाज से एलॉन एकमात्र सॉल्यूशन हैं। मुझे जागरूकता फैलना के उनके मिशन पर भरोसा है।" डोर्सी ने कहा कि मस्क का टारगेट एक ट्रस्टेड और इनक्लूसिव प्लेटफॉर्म बनाना है।

ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल ने ट्वीट किया, "ट्विटर का एक मकसद है और प्रासंगिकता है, जो पूरी दुनिया पर असर डालने वाला है। अपनी टीम और उसके काम को लेकर, जो पहले कभी इतना महत्वपूर्ण नहीं था, बहुत गौरवान्वित हूं।"

यह भी पढ़ें : 'मुझे ट्विटर से मोहब्बत है, इसकी कीमत कितनी है?', एलॉन मस्क ने 2017 में पूछा था यह सवाल

एमेजॉन के बॉस जेफ बेजोस ने न्यूयॉर्क टाइम्स के एक रिपोर्टर के उस ट्वीट पर प्रतिक्रिया जताई, जिसमें इस डील के पड़ने वाले असर के बारे में बताया गया है। उन्होंने कहा, "इंट्रेस्टिंग क्वेश्चन, क्या चाइनीज गवर्नमेंट को टाउन स्केवेयर पर थोड़ी बढ़त मिलेगी?" उन्होंने कहा, "इस सवाल को मेरा अपना जवाब ना है। इस डील का यह नतीजा हो सकता है कि ट्विटर पर सेंशरशिप के बजाय चीन में टेस्ला के लिए मुसीबतें बढ़ सकती हैं। लेकिन, हम सबने यह देखा है। इस तरह की प्रॉब्लम से निपटने में मस्क बहुत अच्छे हैं।"

कुछ यूजर्स ने इस डील पर खुशी जताई। कई ने एक स्केच शेयर किए, जिसमें एलॉन मस्क को एक चिड़िया (ट्विटर के सिंबल) को पिंजरे से मुक्त करते दिखाया गया है। मस्क ने ट्विटर को फ्री स्पीच का प्लेटफॉर्म बनाने का वादा किया है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।