Credit Cards

'मुझे ट्विटर से मोहब्बत है, इसकी कीमत कितनी है?', एलॉन मस्क ने 2017 में पूछा था यह सवाल

टेस्ला के बाॉस एलॉन मस्क ने 2017 में ही ट्विटर को खरीदने की अपनी इच्छा का इजहार कर दिया था। पांच साल पुराने उनके एक ट्वीट से इसका पता चलता है

अपडेटेड Apr 26, 2022 पर 11:09 AM
Story continues below Advertisement
इस डील का ऐलान करने वाले स्टेटमेंट में मस्क ने फ्री स्पीच को 'जीवंत लोकतंत्र का आधार' बताया है।

पिछले महीने के आखिर में एलॉन मस्क (Elon Musk) के ट्विटर को खरीदने का प्रस्ताव देने के बाद से दुनिया की नजरें ट्विटर (Twitter) पर लगी थीं। आखिर, ट्विटर ने यह प्रस्ताव एक्सेप्ट कर लिया। यह डील 44 अरब डॉलर में होने जा रही है। इसके साथ ही ट्विटर के फ्यूचर को लेकर सभी अटकलों पर विराम लग गया है।

इस डील को ग्रीन सिग्नल मिलने के बीच एलॉन मस्क का 2017 का एक ट्वीट सामने आया है। बिजनेस इनसाइडर के एडिटर डेव स्मिथ ने सलाह दी है कि मस्क को ट्विटर को खरीद लेना चाहिए। उन्होंने यह ट्वीट मस्क के उस ट्वीट के जवाब में किया था, जिसमें उन्होंने (मस्क) कहा था कि उन्हें ट्विटर से मोहब्बत है। इसके बाद मस्क ने पूछा था, "इसकी कीमत कितनी होगी?"


ट्विटर के इस डील को कनफर्म करने के पहले ही स्मिथ ने मस्क के साथ अपनी बातचीत को देखा था। उस बातचीत का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए उन्होंने ट्वीट किया, "यह बातचीत मुझे बार-बार याद आती है।"

मस्क ने ट्विटर पर फ्री स्पीच को प्रमोट करने का वादा किया है। उन्होंने कहा है कि वह उम्मीद करते हैं कि उनके सबसे बड़े आलोचक भी इस प्लेटफॉर्म पर बने रहेंगे।

यह भी पढ़ें : Twitter-Elon Musk डील पर जैक डोर्सी, जेफ बेजोस... जैसे दिग्गजों ने क्या कहा?

इस डील का ऐलान करने वाले स्टेटमेंट में मस्क ने फ्री स्पीच को 'जीवंत लोकतंत्र का आधार' बताया है। उन्होंने लिखा है, "ट्विटर डिजिटर टाउन स्केवेयर है, जहां मानवता के भविष्य से जुड़े मसलों पर चर्चा होती है। मैं ट्विटर को पहले से बेहतर बनाना चाहता हूं। इसमें नए फीचर्स जोड़ना चाहता हूं, ट्रस्ट बढ़ाने के लिए एल्गोरिद्म को ओपन सोर्स बनाना चाहता हूं, स्पैम बोट्स को हराना चाहता हूं और सभी लोगों को पहचान देना चाहता हूं। ट्विटर में असीमित संभावनाएं हैं-- मैं कंपनी के साथ मिलकर काम करने और यूजर्स के लिए इसका इस्तेमाल बढ़ाने को लेकर उत्साहित हूं"

ज्यादातर लोगों ने ट्विटर और मस्क की इस डील पर खुशी जताई, लेकिन कुछ लोगों ने आशंका भी व्यक्त किया। डेमोक्रेट सीनेटर एलिजाबेथ वॉरेन ने कहा, "यह डील हमारे लोकतंत्र के लिए खतरनाक है। मस्क जैसे अरबपति दूसरे लोगों के मुकाबले अलग तरह के रूल्स को अपनाते हैं, वे खुद के फायदे के लिए ताकत बढ़ाते हैं। हमें वेल्थ टैक्स लगाने और बड़ी टेक्नोलॉजी कंपनियों को जिम्मेदार बनाने के लिए नियमों की जरूरत है।"

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।