Get App

खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने दी Air India की फ्लाइट को उड़ाने की धमकी, कहा- 'सिख ट्रैवल न करें'

गुरपतवंत सिंह पन्नू कनाडा में स्थित प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस का नेता है। शल मीडिया पर कई लोगों द्वारा शेयर किए जा रहे वीडियो में अलगाववादी नेता ने कहा, "हम सिख लोगों से कह रहे हैं कि वे 19 नवंबर से एयर इंडिया से उड़ान न भरें। आपकी जान को खतरा हो सकता है।"

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 05, 2023 पर 10:28 PM
खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने दी Air India की फ्लाइट को उड़ाने की धमकी, कहा- 'सिख ट्रैवल न करें'
Gurpatwant Singh Pannun ने 19 नवंबर को एयर इंडिया के विमान को उड़ाने की धमकी दी है

प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस (SFJ) का प्रमुख और खाल‍िस्‍तान समर्थित आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू (Gurpatwant Singh Pannun) ने एयर इंडिया की फ्लाइट को उड़ाने की धमकी दी है। पन्नू ने सोशल मीड‍िया पर एक ऑडियो-वीड‍ियो मैसेज जारी कर एयर इंडिया की फ्लाइट (Air India Flight) को उड़ाने की धमकी दी है। उसने एयर इंडिया की फ्लाइट को 19 नवंबर को उड़ाने की धमकी दी है। पन्नू ने चेतावनी दी है क‍ि कोई भी स‍िख समुदाय का यात्री 19 नवंबर को एयर इंड‍िया की फ्लाइट से सफर न करें, नहीं तो जान को खतरा हो सकता है। आतंकी ने यह भी चेतावनी दी है कि दिल्ली का इंदिरा गांधी इंटरनेशनल 19 नवंबर को बंद रहना चाहिए।

बता दें कि गुरपतवंत सिंह पन्नू कनाडा में स्थित प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस का नेता है। शल मीडिया पर कई लोगों द्वारा शेयर किए जा रहे वीडियो में अलगाववादी नेता ने कहा, "हम सिख लोगों से कह रहे हैं कि वे 19 नवंबर से एयर इंडिया से उड़ान न भरें। आपकी जान को खतरा हो सकता है।"

पन्नू ने कहा कि यह वही दिन है जिस दिन पुरुष ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप का फाइनल खेला जाएगा। उसने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जन्मदिन पर एयर इंडिया की उड़ानों को उड़ाने की योजना है। बता दें कि इंदिरा गांधी की 1984 में खालिस्तानी आतंकवादियों ने हत्या कर दी थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें