Get App

नेपाल का बाद फ्रांस में बगावत! सरकार से नाराज सड़कों पर उतरे 100000 लोग, 80,000 सुरक्षा बल तैनात, 200 गिरफ्तार

France Block Everything: बजट में कटौती के खिलाफ और राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के इस्तीफे की मांग को लेकर 1 लाख से ज्यादा लोग बुधवार को सड़क पर आ गए। फ्रांस के गृह मंत्री ने बताया कि करीब 200 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया गया है। पूरे फ्रांस में प्रदर्शनकारियों ने सड़कों पर प्रदर्शन किया। उन्होंने ट्रैफिक जाम किया, कचरे के डिब्बे जलाए

Shubham Sharmaअपडेटेड Sep 10, 2025 पर 4:36 PM
नेपाल का बाद फ्रांस में बगावत! सरकार से नाराज सड़कों पर उतरे 100000 लोग, 80,000 सुरक्षा बल तैनात, 200 गिरफ्तार
France Protest: फ्रांस के दक्षिण में मार्सिले में "ब्लॉक एवरीथिंग" आंदोलन के दौरान प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करती पुलिस (PHOTO-AP)

इधर नेपाल में हिंसक प्रदर्शन की आग ठंडी भी नहीं हुई कि एक और देश में जनता सड़कों पर उतर आई। बुधवार को पेरिस और फ्रांस के दूसरे इलाकों में प्रदर्शनकारियों ने सड़कों को बंद कर दिया और आग लगा दी। पुलिस ने उन पर आंसू गैस के गोले छोड़े। बजट में कटौती के खिलाफ और राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के इस्तीफे की मांग को लेकर 1 लाख से ज्यादा लोग बुधवार को सड़क पर आ गए। फ्रांस के गृह मंत्री ने बताया कि करीब 200 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया गया है।

बुधवार को पूरे फ्रांस में प्रदर्शनकारियों ने सड़कों पर प्रदर्शन किया। उन्होंने ट्रैफिक जाम किया, कचरे के डिब्बे जलाए और कई जगह पुलिस से टकराव भी किया। इसका मकसद राजनीतिक वर्ग और योजनाबद्ध बजट कटौती के विरोध में “Block Everything” यानी सब कुछ बंद करने का था।

Reuters के मुताबिक, अधिकारियों ने बताया कि देश भर में 80,000 सुरक्षा बल तैनात किए गए ताकि किसी भी बैरिकेड को जल्द से जल्द हटाया जा सके। इसका मतलब है कि फिलहाल फ्रांस पूरी तरह से बंद नहीं हुआ। देश भर में करीब 200 प्रदर्शनकारी गिरफ्तार किए गए और कुछ जगहों पर झड़पें भी हुईं।

कई प्रदर्शनकारियों ने अपना गुस्सा राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों के खिलाफ निकाला। मैक्रों पहले ही राजनीतिक संकट का सामना कर रहे हैं, क्योंकि सोमवार को संसद में विपक्ष ने उनकी सरकार को हराने के लिए एकजुट होकर वोट किया था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें