इधर नेपाल में हिंसक प्रदर्शन की आग ठंडी भी नहीं हुई कि एक और देश में जनता सड़कों पर उतर आई। बुधवार को पेरिस और फ्रांस के दूसरे इलाकों में प्रदर्शनकारियों ने सड़कों को बंद कर दिया और आग लगा दी। पुलिस ने उन पर आंसू गैस के गोले छोड़े। बजट में कटौती के खिलाफ और राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के इस्तीफे की मांग को लेकर 1 लाख से ज्यादा लोग बुधवार को सड़क पर आ गए। फ्रांस के गृह मंत्री ने बताया कि करीब 200 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया गया है।