Get App

Hot stocks : अगले हफ्ते इन तीन शेयरों पर रहे नजर, इनमें देखने को मिल सकता है जोरदार एक्शन

Hot stocks : मंत्री फिनमार्ट के फाउंडर अरुण कुमार मंत्री ने कहा कि हॉरीजेंटल ट्रेंडलाइन ब्रेकआउट और स्टॉक के नए हाई पर पहुंचने को देखते हुए पूनावाला फिनकॉर्प में तेजी का नया दौर देखने को मिल सकता है। स्टॉक में तेजी कायम है और मौजूदा हफ़्ते में मज़बूत ट्रेंडलाइन ब्रेकआउट के साथ-साथ यह स्टॉक बुलिश फ्लैग एंड पोल पैटर्न से भी बाहर आ गया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 04, 2025 पर 2:40 PM
Hot stocks : अगले हफ्ते इन तीन शेयरों पर रहे नजर, इनमें देखने को मिल सकता है जोरदार एक्शन
Hot stocks : हीरो मोटोकॉर्प में एक बुलिश फ्लैग एंड पोल पैटर्न ब्रेकआउट भी देखने को मिला है, जिसका टारगेट 6,000-6,050 रुपये के आसपास है। वहीं, स्टॉक के लिए 5,350 रुपये के आसपास पहला सपोर्ट है

Hot stocks : 3 सितंबर को बीते हफ्ते में तेजड़ियों को कुछ राहत मिली। आरबीआई की पॉलिसी के बाद घरेलू बाजारों में सुधार देखने को मिला। आरबीआई की पॉलिसी ने बैंकिंग शेयरों में जोश भर दिया जिससे ओवरऑल मार्केट सेंटीमेंट में सुधार हुआ। नतीजतन, निफ्टी 24,600 के निचले स्तर से सुधरकर लगभग 1% की बढ़त के साथ 24,900 के करीब बंद हुआ। इस बीच, छोटे-मझोले शेयरों ने बेहतर प्रदर्शन किया। इसके चलते मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्सों में इस सप्ताह लगभग 2% की बढ़ोतरी हुई।

पूनावाला फिनकॉर्प 

ऐसे में खबरों में वाले शेयरों पर बात करते हुए मंत्री फिनमार्ट के फाउंडर अरुण कुमार मंत्री ने कहा कि हॉरीजेंटल ट्रेंडलाइन ब्रेकआउट और स्टॉक के नए हाई पर पहुंचने को देखते हुए पूनावाला फिनकॉर्प में तेजी का नया दौर देखने को मिल सकता है। स्टॉक में तेजी कायम है और मौजूदा हफ़्ते में मज़बूत ट्रेंडलाइन ब्रेकआउट के साथ-साथ यह स्टॉक बुलिश फ्लैग एंड पोल पैटर्न से भी बाहर आ गया है। इस शेयर का रुझान बेहद बुलिश और इसने अपने ऑलटाइम हाई को छू लिया है।

उम्मीद है कि निकट भविष्य में शेयर में तेजी जारी रहेगी और आने वाले कुछ कारोबारी सप्ताहों में यह 580-600 रुपये के स्तर को छू सकता है, तथा निचले स्तर पर 470-480 रुपये के आसपास मजबूत बेस बन सकता है।

एटलांटा 

एटलांटा के शेयरों में इस सप्ताह 42 प्रतिशत की तेजी देखने को मिल रही। ये शेयर अब ओवरबॉट लग रहा है। इस शेयर में अब क्या हो निवेश रणनीति, इस पर बात करते हुए अरुण कुमार मंत्री ने कहा कि अटलांटा में शानदार तेजी रही है और डेली चार्ट पर यह 45-47 रुपये के शॉर्ट टर्म रेजिस्टेंस जोन को आसानी से पार कर गया है। अधिकांश मोमेंटम इंडीकेटर सभी मापदंडों पर स्टॉक के ओवरबॉट होने के संकेत दे रहे हैं। ऐसे में निकट भविष्य में स्टॉक में 45-48 रुपये के स्तर तक की गिरावट की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। इस गिरावट में शॉर्ट टर्म ट्रेडरों के लिए खरीदारी का एक अच्छा मौका हो सकता है। इस शेयर के लिए अगला रेजिस्टेंस 63-65 रुपये के आसपास है, जबकि 45 रुपये पर इसके लिए मजबूत सपोर्ट नजर आ रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें