Get App

Nepal Protest: 'पूरा होटल जला दिया गया, प्लीज हेल्प...'; नेपाल में फंसी भारतीय पर्यटक ने मदद की लगाई गुहार

Gen Z Protests In Nepal: उपासना गिल नाम की महिला ने नेपाल में ताजा हालात के बारे में बताया कि हिंसक प्रदर्शनकारियों ने उस होटल में आग लगा दी जहां वह ठहरी हुई थी। गिल ने वीडियो में बताया कि जब वह होटल के अंदर एक स्पा में थीं, तो लाठी-डंडे लिए एक भीड़ उनके पीछे दौड़ रही थी। इस दौरान उन्हें सुरक्षित बचने के लिए भागना पड़ा

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Sep 10, 2025 पर 2:34 PM
Nepal Protest: 'पूरा होटल जला दिया गया, प्लीज हेल्प...'; नेपाल में फंसी भारतीय पर्यटक ने मदद की लगाई गुहार
Gen Z Protests In Nepal: नेपाल में मंगलवार को प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के इस्तीफ़े के बाद राजनीतिक स्थिति बिगड़ गई

Gen Z Protests In Nepal: नेपाल में जारी हिंसक विरोध प्रदर्शनों के बीच एक भारतीय महिला का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह भारत सरकार से मदद की गुहार लगा रही है। उपासना गिल नाम की महिला ने नेपाल में ताजा हालात के बारे में बताया कि हिंसक प्रदर्शनकारियों ने उस होटल में आग लगा दी जहां वह ठहरी हुई थी। गिल ने वीडियो में बताया कि जब वह होटल के अंदर एक स्पा में थीं, तो लाठी-डंडे लिए एक भीड़ उनके पीछे दौड़ रही थी। इस दौरान उन्हें सुरक्षित बचने के लिए भागना पड़ा। उन्होंने बताया कि वह एक वॉलीबॉल लीग की मेजबानी के लिए नेपाल गई थीं।

इंस्टाग्राम पर वायरल वीडियो में भारतीय महिला कहती सुनाई दे रही है, "मेरा नाम उपासना गिल है। मैं यह वीडियो प्रफुल्ल गर्ग को भेज रही हूं। मैं भारतीय दूतावास से अनुरोध करती हूं कि कृपया हमारी मदद करें। जो भी हमारी मदद कर सकते हैं, कृपया मदद करें। मैं यहां नेपाल के पोखरा में फंसी हुई हूं। मैं यहां वॉलीबॉल लीग की मेजबानी करने आई थी और जिस होटल में मैं ठहरी थी, वह जलकर खाक हो गया है। मेरा सारा सामान मेरे कमरे में था और पूरे होटल में आग लग गई। मैं स्पा में थी और लोग बड़ी-बड़ी लाठियां लेकर मेरे पीछे दौड़ रहे थे। मैं मुश्किल से अपनी जान बचाकर भाग पाई।"

उपासना गिल ने वीडियो में आगे बताया कि प्रदर्शनकारियों ने पर्यटकों को भी नहीं बख्शा। उन्होंने कहा, "यहां हालात बहुत खराब हैं। हर जगह सड़कों पर आग लगाई जा रही है। वे यहां पर्यटकों को भी नहीं बख्श रहे हैं। उन्हें इस बात की कोई परवाह नहीं कि कोई पर्यटक है या नहीं। वे बिना सोचे-समझे हर जगह आग लगा रहे हैं। यहां हालात बहुत ही खराब हो गए हैं।"

विदेश मंत्रालय ने नेपाल में मौजूदा स्थिति के मद्देनजर मंगलवार को भारतीय नागरिकों के लिए एक ट्रैवल एडवाइजरी जारी किया था। बयान में विदेश मंत्रालय ने कहा कि नेपाल में बदल रहे हालात को देखते हुए भारतीय नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे स्थिति सामान्य होने तक नेपाल की यात्रा स्थगित कर दें। नेपाल में मौजूद भारतीय नागरिकों को सलाह दी गई है कि वे अपने-अपने निवास स्थानों पर ही रहें, सड़कों पर निकलने से बचें और पूरी सावधानी बरतें।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें