Gen Z Protests In Nepal: नेपाल में जारी हिंसक विरोध प्रदर्शनों के बीच एक भारतीय महिला का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह भारत सरकार से मदद की गुहार लगा रही है। उपासना गिल नाम की महिला ने नेपाल में ताजा हालात के बारे में बताया कि हिंसक प्रदर्शनकारियों ने उस होटल में आग लगा दी जहां वह ठहरी हुई थी। गिल ने वीडियो में बताया कि जब वह होटल के अंदर एक स्पा में थीं, तो लाठी-डंडे लिए एक भीड़ उनके पीछे दौड़ रही थी। इस दौरान उन्हें सुरक्षित बचने के लिए भागना पड़ा। उन्होंने बताया कि वह एक वॉलीबॉल लीग की मेजबानी के लिए नेपाल गई थीं।