Credit Cards

Kraken Lays off: क्रिप्टो एक्सचेंज क्राकेन ने 1100 एंप्लॉयीज को नौकरी से निकाला

Kraken दुनिया के सबसे बड़े क्रिप्टो एक्सचेंजों में से एक है। कंपनी के सीईओ Jesse Powell ने 30 नवंबर (बुधवार) को कहा कि मार्केट की स्थितियों को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। इससे एक्सचेंज के करीब 1,100 एंप्लॉयीज की नौकरी चली जाएगी

अपडेटेड Dec 01, 2022 पर 11:14 AM
Story continues below Advertisement
Kraken ने कहा है कि वह उन एंप्लॉयीज को 16 हफ्ते की सैलरी देगी, जिन्हें नौकरी से निकालने का फैसला लिया गया है।

Kraken Lays off: क्राकेन (Kraken) ने करीब 30 फीसदी एंप्लॉयीज को नौकरी से हटाने का फैसला किया है। Kraken दुनिया के सबसे बड़े क्रिप्टो एक्सचेंजों में से एक है। कंपनी के सीईओ Jesse Powell ने 30 नवंबर (बुधवार) को इसकी पुष्टि की। उन्होंने कहा कि मार्केट की स्थितियों को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। इस फैसले से एक्सचेंज के करीब 1,100 एंप्लॉयीज की नौकरी चली जाएगी। क्रिप्टो एक्सचेंज FTX के डूबने का असर क्रिप्टो के इनवेस्टर्स पर पड़ा है। क्रिप्टो एक्सचेंजों के वॉल्यूम में बहुत कमी आई है। उधर, अमेरिका और पश्चिमी देशों पर मंदी का खतरा मंडरा रहा है। कई टेक्नोलॉजी कंपनियों की रेवेन्यू में भी बड़ी गिरावट आई है। ऐसे में कंपनियों के पास अपने खर्च को घटाने के अलावा दूसरा कोई रास्ता नहीं है। कई बड़ी कंपनियां एंप्लॉयीज की छंटनी का ऐलान कर चुकी हैं।

इन वजहों से छंटनी का फैसला

Powell ने एक ब्लॉग पोस्ट लिखा है। इसमें उन्होंने ग्रोथ में कमी के बारे में बताया है। उन्होंने लिखा है कि मैक्रोइकोनॉमिक और जियोपॉलिटकल फैक्टर्स की वजह से कस्टमर्स डिमांड में कमी आई है। ट्रेडिंग वॉल्यूम घटा है। साइन-अप में भी कमी देखने को मिली है। उन्होंने लिखा है, "हमें जल्दी ग्रोथ करनी थी। क्लाइंट्स को सर्विस देने के लिए हमें अपनी वोर्कफोर्स बढ़ाकर तीन गुनी करनी पड़ी। छंटनी के बाद एंप्लॉयीज की संख्या उस लेवल पर पहुंच जाएगी, जिस पर वह 12 महीने पहले थी।" हालांकि, उन्होंने कहा है कि क्रिप्टो और क्राकेन को लेकर वह बहुत उत्साहित हैं।


यह भी पढ़ें : Shark Tank India: अशनीर ग्रोवर ने शार्क टैंक-2 में न जाने की बताई ये वजह, बिग बॉस शो को कहा बासी

मुश्किल में कई क्रिप्टो एक्सचेंज

FTX के डूबने के बाद क्रिप्टो एक्सचेंजों के बिजनेस पर बहुत असर पड़ा है। उधर, रेगुलेशन में भी सख्ती की जा रही है। इससे क्रिप्टो से जुड़े कई बिजनेसेज की मुश्किल बढ़ी है। Sam Bankman-Fried ने अपने क्रिप्टो बिजनेस के लिए बैंकरप्सी अप्लिकेशन 28 नवंबर को फाइल किया है। उसने रिस्ट्रक्चरिंग प्रोसेस के तहत हजारों एंप्लॉयीज को नौकरी से निकाल दिया है। Barry Silbert के डिजिटल करेंसी ग्रुप ने नवंबर में अपने 13 फीसदी स्टाफ को नौकरी से निकाल दिया है। क्रिप्टो डॉट कॉम ने अक्टूबर में 2,000 एंप्लॉयीज को नौकरी से निकाल दिया था। Kraken ने कहा है कि वह उन एंप्लॉयीज को 16 हफ्ते की सैलरी देगी, जिन्हें नौकरी से निकालने का फैसला लिया गया है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।