Layoff News: छंटनी की तलवार सिर्फ घाटे में चल रही कंपनियों में ही नहीं, बल्कि मुनाफे वाली कंपनी में भी चल रही है। इसका एक उदाहरण हॉस्पिटैलिटी फर्म Airbnb है। यह कंपनी पिछले साल 2022 में पहली बार मुनाफे में आई थी और अब इसने इस हफ्ते अपने 30 फीसदी रिक्रूटिंग स्टॉफ को कंपनी से बाहर निकाल दिया है। पिछले साल Airbnb को 190 करोड़ डॉलर की नेट इनकम हुई थी। Airbnb ने अपने 30 फीसदी रिक्रूटिंग स्टॉफ को बाहर निकाला है जो इसके 6800 एम्प्लॉयीज वर्कफोर्स के 0.4 फीसदी से भी कम है।