इजरायल अब लगातार हिजबुल्लाह के शीर्ष नेताओं को ढेर कर रहा है। हाल ही में एक सटीक हवाई हमले में हिजबुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्लाह को मार गिराया गया। इसके एक दिन बाद इजरायली सेना ने एक और बड़े हिजबुल्लाह नेता, नबील कौक की हत्या की घोषणा की है। ऐसा माना जा रहा था कि कौक नसरल्लाह की जगह ले सकता था। इजरायल ने लेबनान में हिजबु्ल्लाह की कई ठिकानों के 'आतंकी टारगेट' घोषित कर निशाना बनाया, तब से लगातर दोनों तरफ से हमले हो रहे हैं।
ईरान के सर्वोच्च नेता, अयातुल्ला अली खामेनेई ने नसरल्लाह की मौत पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "इसका बदला लिया बैगेर नहीं रहा जाएगा", जिसके बाद से चिंता बढ़ गई है कि इलाके में तनाव और ज्यादा बढ़ सकता है।
हिजबुल्लाह के समर्थकों ने कौक के लिए शोक मनाना शुरू कर दिया है। हालांकि, संगठन ने अभी तक उसकी मौत पर खुलतौर से कोई टिप्पणी नहीं की। सेना ने बताया कि इजरायली नौसेना ने लाल सागर से अपने तटों की ओर आ रहे एक मिसाइल को रोक लिया है, जबकि लेबनान से दागे गए आठ और रॉकेट किसी खुले इलाके में गिरे हैं।
जारी संघर्ष के कारण इजरायल-लेबनान सीमा पर लगातार लड़ाई जारी है। रात भर झड़पें जारी रहीं, घातक इजरायली हवाई हमलों के बाद लेबनान ने वेस्ट बैंक में गोले दागे।
रिपोर्टों से संकेत मिलता है कि हमले शुरू होने के बाद से 700 से ज्यादा व्यक्तियों की जान चली गई है और लगभग 118,000 लोगों को मजबूरी में अपना घर छोड़ना पड़ा।
अकेले शुक्रवार को हुए हवाई हमलों में बेरूत में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई और 108 घायल हो गए, जो पिछले साल में लेबनान की राजधानी पर सबसे घातक हमला है।