Attack in Pakistan: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा हमला हुआ है। हमले में 16 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत होने और 8 के घायल होने की खबर है। हमला दक्षिण वजीरिस्तान के माकिन के लिटा सर इलाके में पाकिस्तान की सुरक्षा चौकी पर हुआ है। इसके आतंकी हमला होने की संभावना जताई जा रही है। किसी भी संगठन ने फिलहाल इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और तलाशी अभियान जारी है।
द खोरासान डायरी की रिपोर्ट के मुताबिक एक पुलिस अधिकारी ने कहा, 'लिटा सर क्षेत्र में एक सुरक्षा चौकी पर देर रात हमला हुआ।' इससे पहले 5 अक्टूबर को कई आतंकी हमलों में 16 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत हो गई थी। खुर्रम जिले में हमले में 7 सैनिक मारे गए थे, वहीं 2 लोग घायल हुए थे। आतंकवादी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) ने कथित तौर पर हिंसा की जिम्मेदारी ली थी।
हाल ही में खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के मुख्यमंत्री अली अमीन गंदापुर ने कहा था कि अफगानिस्तान में मौजूद तालिबान सरकार के साथ बातचीत ही क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बनाए रखने का एकमात्र तरीका है। खैबर पख्तूनख्वा में टीटीपी के नेतृत्व वाले हमलों और बलूचिस्तान प्रांत में अलगाववादी जातीय बलूच विद्रोहियों के कारण अकेले इसी साल सैकड़ों पाकिस्तानी सुरक्षाकर्मियों की जान चली गई।