Microsoft salary package : इंक्रीमेंट का महीना आ गया है और साथ में माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) के कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर लेकर आया है। दरअसल, अपने स्टाफ को रोके रखने और महंगाई से पार पाने में मदद के लिए माइक्रोसॉफ्ट की अपने कर्मचारियों की सैलरी में बढ़ोतरी का बजट “लगभग दोगुना” करने की योजना है। इसके साथ ही कंपनी अपने कुछ कर्मचारियों को दिए जाने वाले स्टॉक कम्पंसेशन की रेंज कम से कम 25 फीसदी तक बढ़ाने जा रही है।
