Get App

Microsoft दोगुनी करेगी कर्मचारियों की सैलरी! अमेरिकी कंपनी का बड़ा ऐलान

माइक्रोसॉफ्ट के सैलरी पैकेज में बेसिक सैलरी, बोनस और स्टॉक शामिल होते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड May 17, 2022 पर 2:11 PM
Microsoft दोगुनी करेगी कर्मचारियों की सैलरी! अमेरिकी कंपनी का बड़ा ऐलान
माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला (Satya Nadella) ने कहा, समय-समय पर हम देखते हैं कि हमारे टैलेंट की खासी मांग है, क्योंकि आप शानदार काम करते हैं

Microsoft salary package : इंक्रीमेंट का महीना आ गया है और साथ में माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) के कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर लेकर आया है। दरअसल, अपने स्टाफ को रोके रखने और महंगाई से पार पाने में मदद के लिए माइक्रोसॉफ्ट की अपने कर्मचारियों की सैलरी में बढ़ोतरी का बजट “लगभग दोगुना” करने की योजना है। इसके साथ ही कंपनी अपने कुछ कर्मचारियों को दिए जाने वाले स्टॉक कम्पंसेशन की रेंज कम से कम 25 फीसदी तक बढ़ाने जा रही है।

माइक्रोसॉफ्ट के टैलेंट की है खासी मांग : नडेला

ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सॉफ्टवेयर कंपनी ने एक बयान में कहा, इस कदम से मुख्य रूप से “शुरुआती से मिड करियर कर्मचारियों” को फायदा मिलेगा। माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला (Satya Nadella) ने एक मेमो में कहा, “समय-समय पर हम देखते हैं कि हमारे टैलेंट की खासी मांग है, क्योंकि आप शानदार काम करते हैं।”

सब समाचार

+ और भी पढ़ें