हॉन्गकॉन्ग (Hong Kong) की मॉडल एब्बी चोई (Abby Choi) की मौत के मामले में पुलिस को बड़े ही अहम सुराग हाथ लगे। पुलिस ने कहा है, समुद्र के किनारे एक घर के फ्रिज और सूप के बर्तन में एक खोपड़ी, बाल और कई पसलियां समेत कुछ अवशेष मिले हैं, जिसे मृत मॉडल का माना जा रहा है। 28 साल की इन्फ्लुएंसर की सनसनीखेज हत्या का मामला देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर में चर्चा का विषय रहा। एक रेफ्रिजरेटर में मॉडल के शरीर के टुकड़े पाए गए थे।