वोडाफोन आइडिया ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका फाइल की है। इसमें रिवाइज्ड एडजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू (एजीआर) के कैलकुलेश को चैलेंज किया गया है। कंपनी ने याचिका में वित्त वर्ष 2016-17 तक के डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम (डीओटी) के अतिरिक्त टैक्स डिमांड पर भी रोक लगाने की मांग की है। इस मामले से जुड़े लोगों ने मनीकंट्रोल को यह जानकारी दी है। बताया जाता है कि अगले कुछ हफ्तों में सुप्रीम कोर्ट इस याचिका पर सुनवाई कर सकता है।