समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग और सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। शुक्रवार को सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि चुनाव आयोग और सरकार "वोट चोरी" को बढ़ावा दे रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर यह सिलसिला ऐसे ही चलता रहा तो भारत में भी नेपाल जैसी स्थिति पैदा हो सकती है। लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए अखिलेश यादव ने नेपाल की मौजूदा राजनीतिक उथल-पुथल का जिक्र किया।