Get App

"भारत में भी नेपाल जैसा बवाल मच सकता है!" 'वोट चोरी’ के आरोप पर अखिलेश यादव की चुनाव आयोग को चेतावनी

अखिलेश ने कहा कि वहां Gen-Z के नेतृत्व में हुए हिंसक प्रदर्शनों में 50 से ज्यादा लोगों की जान चली गई और सरकारी संपत्ति को भारी नुकसान पहुंचा। अखिलेश यादव ने कहा कि यह सुनिश्चित करना चुनाव आयोग की जिम्मेदारी है कि कहीं भी कोई वोट चोरी न हो। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर चुनाव आयोग ऐसी गतिविधियों को रोकने में विफल रहा, तो देश में नेपाल जैसा विरोध प्रदर्शन देखने को मिल सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 12, 2025 पर 9:19 PM
"भारत में भी नेपाल जैसा बवाल मच सकता है!" 'वोट चोरी’ के आरोप पर अखिलेश यादव की चुनाव आयोग को चेतावनी
'वोट चोरी’ के आरोप पर अखिलेश यादव की चुनाव आयोग को चेतावनी

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग और सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। शुक्रवार को सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि चुनाव आयोग और सरकार "वोट चोरी" को बढ़ावा दे रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर यह सिलसिला ऐसे ही चलता रहा तो भारत में भी नेपाल जैसी स्थिति पैदा हो सकती है। लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए अखिलेश यादव ने नेपाल की मौजूदा राजनीतिक उथल-पुथल का जिक्र किया।

अखिलेश ने कहा कि वहां Gen-Z के नेतृत्व में हुए हिंसक प्रदर्शनों में 50 से ज्यादा लोगों की जान चली गई और सरकारी संपत्ति को भारी नुकसान पहुंचा। अखिलेश यादव ने कहा कि यह सुनिश्चित करना चुनाव आयोग की जिम्मेदारी है कि कहीं भी कोई वोट चोरी न हो।

उन्होंने चेतावनी दी कि अगर चुनाव आयोग ऐसी गतिविधियों को रोकने में विफल रहा, तो देश में नेपाल जैसा विरोध प्रदर्शन देखने को मिल सकता है।

अखिलेश यादव ने कहा, “चुनाव आयोग की जिम्मेदारी है कि कहीं भी वोट चोरी न हो। सबको पता है कि जब ये लोग वोट चोरी करके चुनाव नहीं जीत पाए, तो बंदूक के दम पर वोट रोकने की कोशिश की गई। अगर ऐसे घटनाक्रम दोहराए गए, तो भारत में भी लोग सड़कों पर उतर सकते हैं, जैसे हमारे पड़ोसी देशों में हुआ।”

सब समाचार

+ और भी पढ़ें