बिहार कांग्रेस के आईटी सेल द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी दिवंगत मां का एआई-जनरेटेड "डीपफेक" वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर करने के बाद दिल्ली पुलिस ने एक्शन ले लिया है। भाजपा की शिकायत पर नॉर्थ एवेन्यू थाने में एफआईआर दर्ज की गई है, जिसमें कांग्रेस पार्टी और उसकी आईटी सेल को मुख्य आरोपी बताया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि वीडियो "प्रधानमंत्री की छवि को धूमिल करता है और कानून, नैतिकता और महिलाओं की गरिमा का घोर उल्लंघन करता है।
बिहार कांग्रेस ने शेयर किया था वीडियो
बता दें कि, 10 सितंबर को बिहार कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर एक एआई से बना वीडियो शेर किया था, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी और उनकी मां हीराबेन जैसी दिखने वाले लोग नजर आ रहे थे। भाजपा ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांग्रेस ने इस “घृणित” वीडियो से सारी सीमाएं लांघ दी हैं और यह न सिर्फ मोदी की मां बल्कि देश की सभी माताओं और बहनों का अपमान है। वीडियो में सीधे नाम नहीं लिया गया था, लेकिन इसके साथ लिखा कैप्शन हिंदी में था, जिसका अर्थ है—“साहब के सपनों में मां आती हैं, दिलचस्प बातचीत देखें।”
भाजपा ने जताई थी कड़ी आपत्ति
वीडियो में प्रधानमंत्री मोदी से मिलते-जुलते एक शख्स को सोने की तैयारी करते दिखाया गया है। इसके बाद उसके सपने में मां जैसी दिखने वाली एक महिला आती है और उसे राजनीतिक फायदा उठाने के लिए अपना नाम इस्तेमाल करने पर फटकार लगाती है। यह वीडियो उस घटना के कुछ दिन बाद सामने आया, जब दरभंगा में राहुल गांधी की 'मतदाता अधिकार यात्रा' रैली के दौरान कांग्रेस-राजद के मंच से प्रधानमंत्री मोदी की मां को लेकर आपत्तिजनक नारे लगाए गए थे। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि बिहार की जनता कांग्रेस और राजद को इस तरह की हरकत के लिए कभी माफ नहीं करेगी।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।