WhatsApp New Feature: WhatsApp सबसे ज्यादा यूज किया जाने वाला मैसेजिंग ऐप है। इस ऐप को प्रोफेशनल से लेकर हर कोई यूज करता है। यही वजह है कि WhatsApp अपने यूजर्स को ध्यान में रखते हुए नए-नए अपडेट्स और फीचर्स लेकर आता रहता है। इस महीने की शुरुआत में कंपनी ने iOS के लिए यूनिफाइड कॉल मेन्यू फीचर रोलआउट करना शुरू किया था। यह फीचर अलग-अलग वॉइस और वीडियो कॉल बटन को एक सिंगल कॉल बटन से रिप्लेस करता है। मतलब पहले वॉट्सऐप पर दो अलग-अलग बटन होते थे- एक वॉइस कॉल के लिए और दूसरा वीडियो कॉल के लिए। अब कंपनी ने दोनों को हटाकर एक ही कॉल बटन दे दिया है। जिसके बाद कंपनी इस फीचर को बड़े लेवल यानी ज्यादा यूजर्स के लिए रोलआउट कर रही है। ऐप स्टोर पर मौजूद वॉट्सऐप के ऑफिशियल चेंजलॉग में इस फीचर को हाइलाइट किया गया है। आइए जानते हैं इसके बारे में पूरी डीटेल।