एक गरीब घर में जन्मे, अल्पायु में ही घर छोड़ा- बैरागी की तरह घूमे- देश को करीब से देखा- बतौर प्रचारक RSS में काम करते रहे- फिर बीजेपी से होती हुई यात्रा 2001 में चुनावी मैदान तक पहुंची-अब ये यात्रा ऐसे मुकाम तक आ पहुंची है, जो इतिहास के पन्नों में दर्ज होती जा रही है। पीएम मोदी का ये अनवरत सफर एक ऐसा स्वर्णिम अध्याय है, जो देश की दशा और दिशा दोनों बदल चुका है। कोरोना काल से ही देश की गरीब 80 करोड़ से ज्यादा जनता को मुफ्त का राशन मोदी सरकार दे रही है। समाज के हर तबके के लिए जीविका का इंतजाम मोदी सरकार कर रही है। भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति ने मिसाल कायम की है। दुनिया भर में बसे भारतवासियों को यकीन है कि संकट में पड़े. तो मोदी उन्हें बाहर निकाल लेगा। दुनिया भर की महाशक्तियों को ये समझ में आ गया है 2014 से देश को नई राह पर ले जाती इस शख्सियत को डरा कर काबू में नहीं किया जा सकता।