Vaishno Devi Yatra : श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने 14 सितंबर रविवार यानी की आज प्रस्तावित मां वैष्णो देवी की यात्रा एक बार फिर अगले आदेशों तक स्थगित कर दी है। यात्रा स्थगित करने का मुख्य कारण एकाएक बिगड़े मौसम तथा भवन के साथ ही सभी मार्गों पर लगातार हो रही बारिश है।जम्मू-कश्मीर के रियासी ज़िले में स्थित माता वैष्णो देवी गुफा मंदिर की यात्रा, जो रविवार से फिर शुरू होने वाली थी। अधिकारियों ने बताया कि हालात पर नजर रखी जा रही है और मौसम सुधरने के बाद आगे की जानकारी दी जाएगी।
भारी बारिश के कारण फिर टली यात्रा
बयान में बताया गया कि भवन और रास्तों पर लगातार बारिश के चलते 14 सितंबर से शुरू होने वाली माता वैष्णो देवी यात्रा को अगले आदेश तक टाल दिया गया है। श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वे आधिकारिक माध्यमों से ही जानकारी लें। गौरतलब है कि 26 अगस्त को लैंडस्लाइड के बाद से यह यात्रा पिछले दो हफ्तों से ज्यादा समय से रुकी हुई है।
26 अगस्त को वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर हुए भीषण लैंडस्लाइड में 34 लोगों की मौत हो गई और 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए। हादसा दोपहर करीब 3 बजे अर्धकुंवारी के पास इंद्रप्रस्थ भोजनालय के नजदीक हुआ, जब भारी बारिश से पहाड़ दरक गया। यह स्थान कटरा से त्रिकुटा पहाड़ियों में स्थित गुफा तक के 12 किलोमीटर लंबे रास्ते के बीच में पड़ता है। इस हादसे के बाद सवाल उठे कि जब मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी दी थी, तब यात्रा रोकी क्यों नहीं गई। इस पर जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, जो माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के अध्यक्ष भी हैं, ने कहा कि अर्धकुंवारी में बादल फटने से ठीक पहले ही यात्रा रोक दी गई थी।
वैष्णो देवी मंदिर हिंदू धर्म के सबसे प्रमुख तीर्थस्थलों में गिना जाता है और यह जम्मू-कश्मीर की त्रिकूट पहाड़ियों में स्थित है। यह पवित्र गुफा माता वैष्णो देवी को समर्पित है। श्रद्धालु कटरा के आधार शिविर से लगभग 13 किलोमीटर पैदल चलकर इस मंदिर तक पहुंचते हैं।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।