Amoeba Virus In Kerala: केरल इस वक्त एक प्राइमरी अमीबिक मेनिंगोएन्सेफेलाइटिस (PAM) नामक दुर्लभ घातक बीमारी से जूझ रहा है। इस बीमारी से हाल के महीनों में 19 लोगों की जान गई है। इसका कारण एक सूक्ष्म परजीवी है जिसे नेगलेरिया फाउलेरी के नाम से जाना जाता है। इसे सामान्यतः 'दिमाग खाने वाला अमीबा' कहा जाता है, जो प्राइमरी अमीबिक मेनिंगोएन्सेफेलाइटिस यानी पीएएम नामक स्थिति उत्पन्न करता है। एक्सपर्ट के मुताबिक, यह वायरस अमूमन जानलेवा होता है। इससे संक्रमित होने वाले 95 प्रतिशत से ज्यादा लोगों की मौत हो जाती है। इस साल केरल में इसके 70 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं।