Sushila Karki : नेपाल की पूर्व चीफ जस्टिस सुशीला कार्की देश की अंतरिम प्रधानमंत्री बन गईं हैं। सुशीला कार्की ने शुक्रवार रात को राष्ट्रपति भवन में अंतरिम प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ लिया। बता दें कि नेपाल में तख्तापलट के 3 दिन बाद आर्मी, राष्ट्रपति और Gen-Z नेताओं की कई बैठकों के बाद सुशीला कार्की के नाम पर सहमति बनी थी। बता दें कि 73 साल की सुशीला कार्की, नेपाल की पहली और अब तक की अकेली महिला मुख्य न्यायाधीश रही हैं। वो ईमानदारी और भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़े रुख के लिए जानी जाती हैं।
भारत से रहा है ये खास नाता
बता दें कि सुशीला कार्की ने अपनी पढ़ाई भारत से की है। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है। सुशीला कार्की ने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) से पॉलिटिकल साइंस में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है। बता दें कि सुशीला कार्की ने 2016 की 11 जुलाई को नेपाल की पहली महिला मुख्य न्यायधीश के रूप में शपथ ली थी और तब उनकी नियुक्ति का समर्थन खुद केपी शर्मा ओली ने ही किया था।
नेपाल की पहली महिला पीएम बनीं सुशीला कार्की
वहीं नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री बनने के बाद सुशीला कार्की अंतरिम मंत्रिपरिषद के गठन और संचालन की जिम्मेदारी संभालेंगी। जानकारी के मुताबिक, शुरू में एक छोटा मंत्रिमंडल बनाया जाएगा, हालांकि फिलहाल उसके सदस्यों के नाम सामने नहीं आए हैं। बता दें कि नेपाल में हाल के सालों की सबसे बड़ा प्रदर्शन देखने को मिला जो सोशल मीडिया बैन से शुरू होकर देश में फैले भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बड़ा आंदोलन बन गया। इस हिंसक आंदोल के बाद आखिरकार प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के इस्तीफा देना पड़ा।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।