Get App

Trump Tariffs: ट्रंप ने फिर दिया झटका, दवाओं पर 100% टैरिफ का ऐलान, किचन कैबिनेट और ट्रकों पर भी बड़ा ऐलान

Trump Tariffs: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने एक बार फिर टैरिफ का ऐलान कर दुनिया को झटका दिया है। अबकी बार इसकी गहरी मार दवाईयों पर पड़ी है। उन्होंने ब्रांडेड और पेटेंट वाली दवाईयों पर 100% टैरिफ लगा दिया है। हालांकि उन्होंने इससे मुक्ति का रास्ता भी सुझाया है

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Sep 26, 2025 पर 8:32 AM
Trump Tariffs: ट्रंप ने फिर दिया झटका, दवाओं पर 100% टैरिफ का ऐलान, किचन कैबिनेट और ट्रकों पर भी बड़ा ऐलान
Trump Tariffs: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ऐलान किया है कि सभी ब्रांडेड और पेटेंट वाली दवाईयों की अमेरिका में एंट्री पर 100% की दर से टैरिफ लगेगा। यह टैरिफ 1 अक्टूबर से प्रभावी होगा।

Trump Tariffs: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ऐलान किया है कि सभी ब्रांडेड और पेटेंट वाली दवाईयों की अमेरिका में एंट्री पर 100% की दर से टैरिफ लगेगा। यह टैरिफ 1 अक्टूबर से प्रभावी होगा। हालांकि ट्रंप का यह भी कहना है कि अगर दवा कंपनियां अपनी फैसिलिटीज अमेरिका में बनाती हैं तो उन्हें अपनी टैरिफ की मार नहीं झेलनी पड़ेगी। ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर इसका ऐलान किया। एक और पोस्ट में उन्होंने किचन कैबिनेट, बाथरूम वैनिटी और इससे जुड़ी चीजों पर 50% टैरिफ और भारी ट्रकों पर 25% टैरिफ लगाने का ऐलान किया है।

फार्मा कंपनियों पर टैरिफ भारत के लिए कितना बड़ा झटका?

ट्रंप ने ऐलान किया है कि 1 अक्टूबर 2025 से सभी ब्रांडेड और पेटेंट वाले फार्मा प्रोडक्ट्स पर 100% का टैरिफ लगाया जाएगा। हालांकि अगर फार्मा कंपनियां अमेरिका में अपना प्लांट लगाती हैं, तो उन्हें राहत मिल सकती है। उन्होंने आगे स्पष्ट किया कि अगर कंस्ट्रक्शन का काम अमेरिका में शुरू भी हो चुका है तो टैरिफ से राहत मिल जाएगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें