Trump Tariffs: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ऐलान किया है कि सभी ब्रांडेड और पेटेंट वाली दवाईयों की अमेरिका में एंट्री पर 100% की दर से टैरिफ लगेगा। यह टैरिफ 1 अक्टूबर से प्रभावी होगा। हालांकि ट्रंप का यह भी कहना है कि अगर दवा कंपनियां अपनी फैसिलिटीज अमेरिका में बनाती हैं तो उन्हें अपनी टैरिफ की मार नहीं झेलनी पड़ेगी। ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर इसका ऐलान किया। एक और पोस्ट में उन्होंने किचन कैबिनेट, बाथरूम वैनिटी और इससे जुड़ी चीजों पर 50% टैरिफ और भारी ट्रकों पर 25% टैरिफ लगाने का ऐलान किया है।