Get App

उत्तराखंड के टूरिज्म प्रोजेक्ट के लिए बोली लगाने वाली सभी तीन कंपनियों में रामदेव के सहयोगी बालकृष्ण की हिस्सेदारी, जानिए क्या है यह पूरा मामला

उत्तराखंड के टूरिज्म प्रोजेक्ट के लिए जिन तीन कंपनियों ने बोली लगाई थीं, उनमें प्रकृति ऑर्गेनिक्स इंडिया और भारुवा एग्री साइंस में बालकृष्ण की 99 फीसदी से ज्यादा हिस्सेदारी है। तीसरी कंपनी राजस एयरोस्पोर्ट्स में प्रोजेक्ट के लिए बोली लगाने के वक्त बालकृष्ण की हिस्सेदारी 25.01 फीसदी थी। लेकिन, बाद में यह बढ़कर 69.43 फीसदी तक पहुंच गई

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 12, 2025 पर 10:20 PM
उत्तराखंड के टूरिज्म प्रोजेक्ट के लिए बोली लगाने वाली सभी तीन कंपनियों में रामदेव के सहयोगी बालकृष्ण की हिस्सेदारी, जानिए क्या है यह पूरा मामला
बालकृष्ण को रामदेव का काफी करीबी माना जाता है। वह पतंजलि आयुर्वेद के को-फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं।

उत्तराखंड सरकार के टूरिज्म बोर्ड ने दिसंबर 2022 में टेंडर इश्यू किया था। इसे मसूरी के नजदीक जॉर्ज एवरेस्ट एस्टेट में एडवेंचर टूरिज्म शुरू करन के लिए लॉन्च किया था। इस टेंडर के लिए तीन कंपनियों ने बोली लगाई थीं। इन तीनों कंपनियों के शेयरहोल्डर में एक नाम शामिल था। वह था आचार्य बालकृष्ण का जो बाबा रामदेव के सहयोगी हैं। इंडियन एक्सप्रेस ने यह खुलासा किया है। बालकृष्ण को रामदेव का काफी करीबी माना जाता है। वह पतंजलि आयुर्वेद के को-फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं।

यह प्रोजेक्ट मसूरी के नजदीक 142 एकड़ में फैला है

पंतजलि आयुर्वेद एक एफएमसीजी कंपनी है, जिसकी वैल्यूएशन 6,199 करोड़ रुपये है। इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, मसूरी के नजदीक यह एडवेंचर प्रोजेक्ट 142 एकड़ में फैला है। इसमें पार्किंग, हैलीपैड, लकड़ी के पांच हट्स, एक कैफे और दो म्यूजियम हैं। इस प्रोजेक्ट को चलाने का कॉन्ट्रैक्ट करने वाली कंपनी को उत्तराखंड सरकार को सालाना 1 करोड़ रुपये की फीस चुकानी थी। बताया जाता है कि इस प्रोजेक्ट का इंफ्रास्ट्रक्चर पहले से बना था। कंपनी को सिर्फ इसे ऑपरेट करना था।

बोली लगाने वाली तीनों कंपनियों में बालकृष्ण की हिस्सेदारी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें