Mamta Kulkarni: बॉलीवुड अभिनेत्री से साध्वी बनीं ममता कुलकर्णी ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के समर्थन में दिए विवादित बयान पर सफाई देते हुए गुरुवार (30 अक्टूबर) को कहा कि उनके बयान को गलत तरीके से समझा गया। पूर्व अभिनेत्री ने यह कहकर हंगामा खड़ा कर दिया कि दाऊद इब्राहिम कोई आतंकवादी नहीं है। उन्होंने कहा कि दाऊद ने कोई आतंकी हमला नहीं किया। उसने कोई धमाका नहीं किया। कोई एंटीनेशनल काम नहीं किया। हालांकि, उन्होंने अंडरवर्ल्ड डॉन के साथ किसी भी तरह के संबंध से इनकार किया।
