Get App

Nepal Protest: केपी ओली के इस्तीफे के बाद कौन होगा नेपाल का अगला प्रधानमंत्री? इन दो नेताओं का नाम सबसे आगे

Nepal Gen-Z Protest : सोमवार को शुरू हुआ प्रदर्शन मंगलवार को और भी व्यापक हो गया। मंगलवार को राजधानी काठमांडू में हालात बेकाबू हो गए। प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षा बलों पर पथराव किया और कई सरकारी दफ्तरों में घुस गए। यहां तक कि राष्ट्रपति भवन के बाहर भी भीड़ और सुरक्षाकर्मियों के बीच भिड़ंत हुई

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 09, 2025 पर 6:21 PM
Nepal Protest: केपी ओली के इस्तीफे के बाद कौन होगा नेपाल का अगला प्रधानमंत्री? इन दो नेताओं का नाम सबसे आगे
Nepal Protest: प्रधानमंत्री केपी ओली के इस्तीफे के बाद कौन होगा अगला पीएम

Nepal Gen-Z Protest  : भारत के पड़ोसी देश नेपाल में सत्ता और युवा शक्ति के बीच संग्राम छिड़ा। देश में इंस्टाग्राम, फेसबुक, यूट्यूब समेत 26 सोशल मीडिया साइट्स को बैन करने का आदेश दिया गया था। वहीं मंगलवार को हालात और बिगड़ गए जब प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने इस्तीफा दे दिया। ओली का इस्तीफा ठीक एक दिन बाद आया, जब इंस्टाग्राम, फेसबुक और एक्स समेत 26 प्लेटफॉर्म पर रोक लगाने का फैसला व्यापक विरोध का कारण बना था।

अब कौन संभालेगा नेपाला की सत्ता 

सोमवार को शुरू हुआ प्रदर्शन मंगलवार को और भी व्यापक हो गया। मंगलवार को राजधानी काठमांडू में हालात बेकाबू हो गए। प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षा बलों पर पथराव किया और कई सरकारी दफ्तरों में घुस गए। यहां तक कि राष्ट्रपति भवन के बाहर भी भीड़ और सुरक्षाकर्मियों के बीच भिड़ंत हुई। भक्तपुर में प्रदर्शनकारियों ने ओली के बालकोट स्थित घर को आग के हवाले कर दिया, जबकि वह उस समय बलवतार के सरकारी आवास में थे। इसी तरह गुस्साई भीड़ ने उपप्रधानमंत्री और वित्त मंत्री बिष्णु पौडेल तथा नेपाल राष्ट्र बैंक के गवर्नर बिस्व पौडेल के घरों पर भी हमला किया। नेपाल पीएम ओली के इस्तीफे के बाद अब सबकी नजर इस पर है कि नेपाल की कमान आगे कौन संभालेगा।

रेस में रबी लामिछाने ओली सबसे आगे

राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि पूर्व गृह मंत्री रबी लामिछाने ओली के इस्तीफे के बाद नए दावेदार बन सकते हैं, बशर्ते उन्हें जेल से रिहाई मिले। कभी टीवी होस्ट रहे लामिछाने ने 2022 में राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी (आरएसपी) बनाई थी। भ्रष्टाचार के खिलाफ उनकी छवि और युवाओं के बीच लोकप्रियता ने उन्हें बदलाव का चेहरा बना दिया है। आरएसपी के 21 सांसदों के अचानक दिए इस्तीफ़ों से यह अटकल और तेज हो गई है कि वे संसद में बड़ा बदलाव लाने की तैयारी कर रहे हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें