Get App

CP Radhakrishnan: जगदीप धनखड़ ने सीपी राधाकृष्णन को दी बधाई, उपराष्ट्रपति पद छोड़ने के बाद आया पहला बयान

Vice President Election 2025: भारत के 15वें उपराष्ट्रपति पद के लिए मंगलवार (9 सितंबर) को हुए चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन विजयी घोषित किए गए। राधाकृष्णन को 452 तथा विपक्ष के प्रत्याशी बी. सुदर्शन रेड्डी को 300 वोट मिले

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Sep 09, 2025 पर 9:55 PM
CP Radhakrishnan: जगदीप धनखड़ ने सीपी राधाकृष्णन को दी बधाई, उपराष्ट्रपति पद छोड़ने के बाद आया पहला बयान
CP Radhakrishnan: सीपी राधाकृष्णन ने विपक्ष के प्रत्याशी बी. सुदर्शन रेड्डी को 152 मतों के भारी अंतर से पराजित किया (फाइल फोटो)

Vice President Election 2025: पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने मंगलवार (9 सितंबर) को अपने उत्तराधिकारी सी. पी. राधाकृष्णन को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनके व्यापक अनुभव से उपराष्ट्रपति का पद और अधिक गौरव प्राप्त करेगाजुलाई में पद छोड़ने के बाद धनखड़ का यह पहला सार्वजनिक बयान थाराष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) उम्मीदवार राधाकृष्णन ने मंगलवार को हुए उपराष्ट्रपति चुनाव में 452 वोट हासिल कर जीत हासिल की। जबकि विपक्षी उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी को 300 वोट मिले।

राधाकृष्णन को लिखे एक लेटर में धनखड़ ने कहा, "इस प्रतिष्ठित पद पर आपका आसीन होना हमारे राष्ट्र के प्रतिनिधियों के विश्वास और भरोसे को दर्शाता है।" उन्होंने कहा कि सार्वजनिक जीवन में राधाकृष्णन के व्यापक अनुभव को देखते हुए, उनके नेतृत्व में यह पद निश्चित रूप से और भी अधिक सम्मान एवं गौरव प्राप्त करेगा।

एक आश्चर्यजनक कदम के तहत धनखड़ ने 21 जुलाई को स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया था। उनके अचानक इस्तीफे के बाद उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव हुआ। किशोरावस्था में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के स्वयंसेवक बनने और जनसंघ से राजनीतिक पारी की शुरुआत करने वाले तथा तमिलनाडु में लंबे समय तक भारतीय जनता पार्टी (BJP) की एक धुरी रहे चंद्रपुरम पोन्नुसामी राधाकृष्णन देश के 15वें उप राष्ट्रपति निर्वाचित हुए हैं।

उनकी जीत के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे समेत कई अन्य प्रमुख नेताओं ने उन्हें बधाई दी। प्रधानमंत्री मोदी ने विश्वास व्यक्त किया कि राधाकृष्णन एक उत्कृष्ट उपराष्ट्रपति होंगेदूसरी तरफ, मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने कहा कि आंकड़ों में भले ही राधाकृष्णन की जीत हुई। लेकिन असल में बीजेपी की नैतिक और राजनीतिक हार हुई है।

राज्यसभा के महासचिव और निर्वाचन अधिकारी पी सी मोदी ने नतीजों की घोषणा की। उन्होंने कहा कि कुल 98.2 प्रतिशत मतदान हुआ। राधाकृष्णन को 452 तथा विपक्ष के प्रत्याशी बी. सुदर्शन रेड्डी को 300 वोट हासिल हुए। उन्होंने बताया कि इस मतदान में निर्वाचक मंडल के कुल 781 सदस्यों में से 767 (एक डाक मतपत्र समेत) ने मतदान किया था, जिसमें 15 वोट अवैध करार दिए गए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें