President Droupadi Murmu News: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मंगलवार (9 सितंबर) को कहा कि सच्चा सशक्तिकरण लोगों के अधिकारों को स्वीकार करने से ही संभव है। उन्होंने कहा कि आदिवासी समुदायों को सक्रिय रूप से जिम्मेदारी उठाते हुए अपना विकास करना चाहिए। राष्ट्रपति विभिन्न राज्यों का प्रतिनिधित्व करने वाले विविध पृष्ठभूमि के प्रतिष्ठित आदिवासी लोगों के एक समूह को संबोधित कर रही थीं, जो राष्ट्रपति भवन में उनसे मिलने आए थे। यह समूह जनजातीय कार्य मंत्रालय के 'आदि कर्मयोगी अभियान (Adi Karmayogi Abhiyan)' के अंतर्गत राष्ट्रपति भवन में आया था।