Happy Maha Ashtami 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार (30 सितंबर) को महाअष्टमी के अवसर पर दक्षिणी दिल्ली के चितरंजन पार्क में दुर्गा पूजा पंडाल का दौरा किया। साथ ही मंत्रोच्चार के बीच देवी की अराधना की। प्रधानमंत्री मोदी ने क्षेत्र के प्रतिष्ठित काली बाड़ी मंदिर में आरती भी की। इस दौरान पीएम मोदी ने पारंपरिक बंगाली संस्कृति के अनुसार आयोजित समारोह में हिस्सा लिया। इस दौरान दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता भी मौजूद थीं।