Get App

Maha Ashtami 2025: नई दिल्ली के दुर्गा पूजा पंडाल पहुंचे पीएम मोदी, महाअष्टमी के अवसर पर मां का लिया आशीर्वाद

Happy Maha Ashtami 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार (30 सितंबर) को दिल्ली के चितरंजन पार्क में दुर्गा पूजा पंडालों में मां दुर्गा के दर्शन किए। पीएम मोदी ने महाअष्टमी के अवसर पर सीआर पार्क स्थित काली बाड़ी मंदिर में पूजा-अर्चना भी की और मां का आशीर्वाद लिया। इस दौरान दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता भी मौजूद थीं

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Sep 30, 2025 पर 8:24 PM
Maha Ashtami 2025: नई दिल्ली के दुर्गा पूजा पंडाल पहुंचे पीएम मोदी, महाअष्टमी के अवसर पर मां का लिया आशीर्वाद
Happy Maha Ashtami 2025: महाअष्टमी के अवसर पर नई दिल्ली के चितरंजन पार्क में प्रधानमंत्री मोदी ने पूजा-अर्चना की

Happy Maha Ashtami 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार (30 सितंबर) को महाअष्टमी के अवसर पर दक्षिणी दिल्ली के चितरंजन पार्क में दुर्गा पूजा पंडाल का दौरा किया। साथ ही मंत्रोच्चार के बीच देवी की अराधना की। प्रधानमंत्री मोदी ने क्षेत्र के प्रतिष्ठित काली बाड़ी मंदिर में आरती भी की। इस दौरान पीएम मोदी ने पारंपरिक बंगाली संस्कृति के अनुसार आयोजित समारोह में हिस्सा लिया। इस दौरान दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता भी मौजूद थीं।

प्रधानमंत्री मोदी के दौरे के मद्देनजर दक्षिण दिल्ली के इलाकों में भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। कई रूट्स को लेकर ट्रैफिक एडवाइजीर जारी किए गए थे। पीएम मोदी के साथ सीएम रेखा गुप्ता के अलावा भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कई सीनियर नेता मौजूद थे।

दुर्गा पूजा के सबसे शुभ दिन माने जाने वाले महाअष्टमी के अवसर पर मंगलवार को पश्चिम बंगाल के दुर्गा पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। सुबह-सुबह ही बच्चों से लेकर बड़े-बुजुर्गों तक, बड़ी संख्या में लोग मां दुर्गा को अंजलि (फूलों की भेंट) चढ़ाने के लिए एकत्र हुए। रंग-बिरंगे पारंपरिक परिधानों में ये भक्त, फूलों और बेलपत्रों से सजी थालियां लिए हुए थे। दूसरी तरफ पुजारी लगातार मंत्रों का जाप कर रहे थे।

यह पूरा दिन संधि पूजा के साथ समाप्त हुआ। यह पूजा अष्टमी और नवमी के बीच होती है। इसे पूरे त्योहार का सबसे पवित्र समय माना जाता है। यह 48 मिनट का अनुष्ठान देवी दुर्गा की चंड और मुंड राक्षसों पर विजय की याद दिलाता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें